बिलासपुर। Railway News: बिलासपुर-चिरमिरी पैसेंजर 22 फरवरी से एक्सप्रेस बनकर चलेगी। इसी तारीख से बिलासपुर-गेवरारोड समेत छह पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी। ट्रेनों के चलने के साथ रेलमार्ग पर आने वाले छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों को राहत मिलेगी। अभी तक जितनी भी स्पेशल ट्रेन चल रही थीं उनका इन स्टेशनों में स्टापेज नहीं था।
यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने नौ पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। इसके कुछ दिन बाद ही इनमें से सात ट्रेनों को चलाने के लिए बोर्ड ने हरी झंडी दे दी। हालांकि परिचालन तारीख या समय की घोषणा नहीं हुई थी। यात्री इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।...
more... गुरुवार को उनका इंतजार खत्म हो गया।
हालांकि 08219/08220 बिलासपुर -चिरमिरी पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर चलाने की घोषणा कर यात्रियों को झटका दिया गया है। एक्सप्रेस होने के कारण इस ट्रेन का स्टापेज कुछ चुनिंदा स्टेशनों में ही दिया जा रहा है। इसलिए इस ट्रेन से छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। यह ट्रेन अब घुटकू, करगीरोड, बेलगहना, सल्कारोड, टेंगनमाड़ा, खोडरी, भनवारटंक, पेंड्रारोड जैसे स्टेशनों में नहीं ठहरेगी।
ट्रेनों का परिचालन समय
08219/ 08220 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस
यह ट्रेन बिलासपुर से 22:55 बजे छूटकर रात 12:10 बजे उसलापुर, 03:05 बजे अनूपपुर, 03:45 बजे कोतमा, 04:10 बजे बिजुरी, 05:10 बजे मनेंद्रगढ़ और 06:10 बजे चिरमिरी पहुंचेगी। वापसी में चिरमिरी से 22:00 बजे छूटकर 22:40 बजे मनेंद्रगढ़ और 04: 10 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
08210 बिलासपुर- गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल
बिलासपुर से 7:30 बजे छूटकर 07 :42 बजे गतौरा, 07:51 बजे जयरामनगर, 07:58 बजे कोटमी सुनार, 08: 07 बजे अकलतरा, 08:18 बजे कापन, 08:27 बजे नैला, 08:55 बजे चांपा, 09:09 बजे बालपुर, 09:17 बजे कोथारी रोड, 09:24 बजे मड़वारानी, 09:32 बजे सरगबुंदिया, 09:41 बजे उरगा, 09:55 बजे कोरबा व 10:15 बजे गेवरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
08745/ 08746 गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
यह ट्रेन गेवरारोड से 06:30 बजे छूटकर 06:45 बजे कोरबा, उरगा, सरगबुंदिया, मड़वारानी, कोथारी रोड, चांपा, नैला रुकते हुए 08:04 बजे अकलतरा, 08:50 बजे बिलासपुर, दाधापारा, चकरभाठा, बिल्हा, दगोरी रुकते हुए 09:50 बजे भाटापारा और 11:25 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में रायपुर से 13:50 बजे छूटकर 17:00 बजे बिलासपुर, 19.:05 बजे कोरबा व 19:30 बजे गेवरारोड पहुंचेगी।
ये ट्रेनें भी आएंगी पटरी पर
- 08741/ 08742 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 08743/08744 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 08815/ 08816 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 08119/ 08120 इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल