आसनसोल रेल मंडल के घोरपारन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र डहुआ, पटुआ, घोरपारन एवं पचकठिया गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनाें का उक्त स्टेशन पर ठहराव एवं टिकट बुकिंग काउंटर चालू करने की मांग के साथ प्रदर्शन किया। साथ ही एक हस्ताक्षर युक्त पत्र रेल मंडल प्रबंधक पूर्व रेलवे, आसनसोल रेल मंडल के नाम लिखकर घोरपारन स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर को सौंपा । डहुआ, पटुआ, घोरपारन एवं पचकठिया प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणाें का कहना था कि एक साल से कोरोना काल में ट्रेन बंद हो जाने से जंगल में बसे ग्रामीण परेशान हैं। हमलोगों के लिए यातायात का ट्रेन ही एक मात्र साधन है। कोरोना काल में हमलोग बेरोजगार हो गए है। ट्रेन का ठहराव पूर्व की भांति होने लगे तो हमलोग पत्तल, दातुन बेचकर व अन्य कार्य के लिए यहां से बाहर प्रदेश कमाने जाने में काफी...
more... सहुलियत होगी। प्रदर्शन का नेतृत्व पटुआ गांव के नुनूलाल हेम्ब्रम ने किया। माैके पर नरेश यादव, गोविंद यादव, रनिया देवी, राजकुमार, मुकेश बेसरा, वीरेंद्र राय, भिठल पुझार, बिंदु देवी, टोनी देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे। इस संदर्भ में घोरपारन स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त पत्र को वे सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक को फॉरवर्ड कर दिया है।