रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस एवं एसएसबी ने गणतंत्र दिवस को लेकर रेल परिक्षेत्र में चौकसी बढा दिया है। रेल लाइन, ट्रेन एवं यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर आरपीएफ, रेल पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को जांच अभियान चलाया। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर बीके तिवारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर रेल परिक्षेत्र एवं विभिन्न ट्रेन में चौकसी बढ़ा दिया गया है।
बेतिया से वाल्मीकिनगर स्टेशन तक रेल ट्रैक, विभिन्न ट्रेन एवं यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि नरकटियागंज में गणतंत्र दिवस के अवसर प्लेटफार्म से होकर आने जाने वालों पर ध्यान दिया जाएगा। पोस्ट कमांडर ने बताया कि नरकटियागंज,...
more... बेतिया, वाल्मीकिनगर एवं सिकटा स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर नियमित जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही माइकिंग करके यात्रियों को नशाखुरानी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। जांच अभियान सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री शेड, प्लेटफाॅर्म, टिकट घर परिसर समेत अन्य जगहों जांच किया गया।
सादे लिबास में तैनात हैं पुलिस पदाधिकारी
गणतंत्र दिवस को लेकर विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर निगरानी की जा रहा है। वहीं ट्रेनों एवं स्टेशनों पर सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर आपराधिक घटना नहीं हो, इसके लिए नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है। मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के समानों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि नशाखुरानी की घटना नहीं इसके रात्रि गश्ती भी की जा रही है तथा नियमित डॉग स्क्वायड की मदद से जांच किया जा रहा है।
वहीं, आरपीएफ एवं रेल पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सफर के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति तथा कोई समान दिखाई दे, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। जांच के दौरान स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, आरपीएफ के लोकेश शाव, नीरज कुमार, जीआरपी के आरपी गुप्ता, मोहम्मद अकबर, केके झा, आफताब आलम, मुकेश कुमार, सब्बीर खान आदि उपस्थित थे।