सोमवार को उत्तर रेलवे ने लाइनों के नीचे लगे स्लीपर बदलने के लिए हरौनी-जैतीपुर के बीच करीब डेढ़ घंटे का ब्लॉक लिया था। काम समय पर खत्म नहीं हो सका। ट्रैक बिगड़ जाने से रेलवे ट्रैक दो घंटे और प्रभावित हो गया। इस बीच वहां से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस समेत मेमू ट्रेन भी शामिल रहीं। इसमें मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस(19054), लखनऊ जंक्शन जयपुर एक्सप्रेस(19716), गुवाहाटी इंदौर एक्सप्रेस(19306), बरौनी ग्वालियर मेल(11123), गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस(15015), नीलांचल एक्सप्रेस(12875), गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस(15063) व लखनऊ कानपुर मेमू(64209) दो से ढाई घंटे देरी से रवाना हुई। वहीं, शताब्दी के रिवर्स होकर लखनऊ जंक्शन लौटने से भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।
लखनऊ-कानपुर रेलखंड के हरौनी स्टेशन पर सोमवार को लाइन बदलने के चलते मची भगदड़ के दौरान मेमू की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। नाराज यात्रियों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इससे तीन घंटे रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। पुष्पक, फरक्का, चित्रकूट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया गया, वहीं 15 से ज्यादा मेमू निरस्त करनी पड़ी। इससे हजारों यात्री परेशान हुए। वहीं, डीआरएम सतीश कुमार का कहना है कि चलती ट्रेन में चढ़ने के कारण युवक की मौत हुई है।