संस, फतेहगंज पश्चिमी : रेल लाइन किनारे दो स्थानों पर झाड़ियों में लगी आग ट्रैक तक जा पहुंची। इसके चलते स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकना पड़ा। आधा घंटा रेल संचालन प्रभावित रहा। मंगलवार दोपहर तिलहर व कटरा रेलवे स्टेशनों के बीच गेट संख्या 337 के समीप डाउन दिशा की रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में अचानक आग लग गई । इसकी सूचना गेटमैन ने तिलहर व कटरा स्टेशन मास्टर को दी। डाउन दिशा से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस को करीब आधा घंटे तक कटरा स्टेशन पर रोका गया। रेल कर्मचारियों ने आग बुझाई। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू हो सका। वहीं ग्राम निवड़िया के समीप बिलपुर व टिसुआ रेलवे स्टेशनों के बीच दोनों लाइनों के किनारे झाड़ियों में दोपहर में आग लग गई। यहां भी गेटमैन ने सूचना टिसुआ व बिलपुर स्टेशन मास्टर को दी। डाउन दिशा से गुजरने वाली जननायक एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक टिसुआ स्टेशन पर रोका...
more... गया।संस, फतेहगंज पश्चिमी : रेल लाइन किनारे दो स्थानों पर झाड़ियों में लगी आग ट्रैक तक जा पहुंची। इसके चलते स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकना पड़ा। आधा घंटा रेल संचालन प्रभावित रहा। मंगलवार दोपहर तिलहर व कटरा रेलवे स्टेशनों के बीच गेट संख्या 337 के समीप डाउन दिशा की रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में अचानक आग लग गई । इसकी सूचना गेटमैन ने तिलहर व कटरा स्टेशन मास्टर को दी। डाउन दिशा से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस को करीब आधा घंटे तक कटरा स्टेशन पर रोका गया। रेल कर्मचारियों ने आग बुझाई। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू हो सका। वहीं ग्राम निवड़िया के समीप बिलपुर व टिसुआ रेलवे स्टेशनों के बीच दोनों लाइनों के किनारे झाड़ियों में दोपहर में आग लग गई। यहां भी गेटमैन ने सूचना टिसुआ व बिलपुर स्टेशन मास्टर को दी। डाउन दिशा से गुजरने वाली जननायक एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक टिसुआ स्टेशन पर रोका गया।