मनकापुर (गोंडा)। स्थानीय रेलवे स्टेशन से अयोध्या तक के लिए निर्माणाधीन रेल लाइन के विद्युतीकरण का बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त अभय कुमार राय ने निरीक्षण किया। उन्होंने 38 किलोमीटर रेल लाइन के विद्युतीकरण को बारीकी से परखा और फिर उस पर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन संचालन की स्वीकृति दे दी। इससे अब मनकापुर से यात्री महज 25 मिनट में सरयू किनारे कटरा स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। विद्युतीकरण कार्य पूरा होने से न केवल यात्री ट्रेनें बल्कि मालगाड़ियां भी कटरा से गोंडा से गोरखपुर, लखनऊ व सीतापुर के लिए संचालित होंगी।
...
more... वर्ष भर पहले पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कटरा-मनकापुर व अयोध्या के रेल लाइन विद्युतीकरण की घोषणा की थी जिस पर कार्य चल रहा था। मनकापुर से कटरा 38 किमी रेललाइन पर विद्युतीकरण कार्य पूरा होने पर बुधवार को पूर्वोत्तर के रेल संरक्षा आयुक्त अभयकुमार राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रुककर विद्युतीकरण को परखा और फिर अंत में पूरे लाइन विद्युतीकरण पर संतोष जताते हुए 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन संचालन की स्वीकृति दे दी। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक विजय लक्ष्मी कौशिक, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर बेंचू राय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर धमेंद्र यादव, राघवेंद्रकुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनिलकुमार, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त वीके सक्सेना सहित मंडल व मुख्यालय के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस रेल लाइन पर बिजली चलने वाली ट्रेन संचालन होने से श्रद्धालु अब 25 मिनट में कटरा स्टेशन पहुंचकर सरयू में डुबकी लगा सकेंगे, साथ ही मालगाड़ियां भी बजिली से संचालित हो सकेंगी।