टूंडला: रविवार सुबह टूंडला-कानपुर रेलखंड में ओएचई (ओवर हेड इलेक्टिक) तार टूटने से डाउन ट्रैक तीन घंटे बंद रहा। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। इस अवधि में यात्रियों को गर्मी के चलते अधिक परेशानी उठानी पड़ी। नई-दिल्ली से कानपुर जा रही 18102 मुरी एक्सप्रेस सुबह दस बजे कौरारा एवं भदान रेलवे स्टेशनों के बीच थी, तभी ट्रेन के पेंटो में फंसकर ओएचई तार टूट गया। बिजली की सप्लाई बंद हो गई और ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई। चालक के साथ ही स्टेशन मास्टर कौरारा ने पूरे मामले से नियंत्रण कक्ष को अवगत कराया। नीलांचल के साथ नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस को शिकोहाबाद स्टेशन पर रोका गया। टूंडला से टीम रवाना हुई, तीन घंटे बाद तारों को जोड़ा गया। दोपहर एक बजे डाउन ट्रैक पर ट्रैफिक शुरू हो सका। इस दौरान डाउन लाइन की मुरी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, कालका, नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, जोगवनी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नई-दिल्ली-कोलकता एक्सप्रेस, गाजियाबाद-कानपुर पैसेंजर जाने...
more... वाली साप्ताहिक गाड़ियां प्रभावित रही।शिकोहाबाद पर रोकी गई नीलांचल व नॉर्थ-ईस्ट के यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों का आरोप था कि गर्मी में दो घंटे से भी अधिक समय तक ट्रेन को एक ही स्टेशन पर रोके रखा गया है। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने यात्रियों को पूरे मामले से अवगत कराकर शांत किया।