रतलाम। Mumbai Delhi Rajdhani Express: मुंबई दिल्ली राजधानी ट्रेन के साथ रतलाम रेल मंडल में बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन जब पूरी गति पर थी, तब अचानक एक झटके के साथ ट्रेन रेल मंडल के गोधरा - रतलाम के बीच रुक गई।मुंबई से चलकर रतलाम होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12951 राजधानी एक्सपे्रस का इंजन गोधरा-मेघनगर सेक्शन के लिमखेड़ा में शुक्रवार की रात खराब हो गया। इससे ट्रेन रतलाम स्टेशन पर 1 घंटे 18 मिनट देरी से मालगाड़ी के इंजन से पहुंची। बाद में यहां पर इसमे बिजली का इंजन लगाया गया। इन सबसे से ट्रेन 1 घंटे 47 मिनट देरी से रतलाम से चली। मामले की जांच के लिए लिमखेड़ा में रखे गए खराब इंजन की जांच के लिए रतलाम व बड़ोदरा के अधिकारी संयुक्त रुप से शनिवार को पहुंचे है।
लॉबी...
more... के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने सही समय से बड़ोदरा से शुक्रवार ात 9 बजकर 18 मिनट पर रवाना हुई थी। रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन जैसे ही लिमखेड़ा पहुंची राजधानी ट्रेन के इंजन ने आगे बढऩे से इंकार कर दिया। इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर के साथ-साथ रेलवे नियंत्रण कक्ष में सूचना दी। इसके बाद ताबड़तोड़ मालगाड़ी के इंजन को भेजकर ट्रेन को चलवाया गया। तब तक ट्रेन 50 मिनट लेट हो गई थी।
90 से अधिक की गति नहीं
लिमखेड़ा से रतलाम तक राजधानी ट्रेन को 100 की स्पीड से चलाने की अनुमति है, लेकिन मालगाड़ी के जिस इंजन को लगाया गया, उसकी क्षमता ही 90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार की थी। इसलिए ट्रेन को 90 से 95 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाकर रतलाम तक लाया गया। इससे जो ट्रेन रात करीब 12 बजकर 37 मिनट पर आती है वो रात 1 बजकर 55 मिनट पर करीब 1 घंटे 18 मिनट की देरी से पहुंची। रतलाम में इस ट्रेन का 3 मिनट मात्र का ठहराव है, लेकिन मालगाड़ी के इंजन को बदलने व बिजली के इंजन को लगाने में लगे समय की वजह से ट्रेन रात 1 घ्ंाटे 47 मिनट देरी से 2 बजकर 27 मिनट पर रवाना हुई। दिल्ली ये ट्रेन सुबह चार घंटे देरी से पहुंची।
जांच के लिए पहुंचे अधिकारी
राजधानी ट्रेन के इंजन के खराब होने की घटना को पश्चिम रेलवे ने गंभीरता से लिया है। ट्रेन में बड़ोदरा मंडल का इंजन लगा था। इसलिए लिमखेड़ा में खराब होने के बाद रखे हुए खराब इंजन की जांच के लिए रतलाम से पॉवर इंजन विभाग के श्रीधरन शेट्टी के अलावा बड़ोदरा मंडल के अधिकारी पहुंचे है। मामले में संयुक्त जांच की रिपोर्ट पश्चिम रेलवे को भेजी जाएगी।