भारतीय सेना में 4 साल की भर्ती वाली अग्निपथ योजना पर विरोध पंजाब समेत 19 राज्यों तक फैल चुका है। लुधियाना स्टेशन पर शनिवार सुबह अचानक 50 से ज्यादा युवक हाथों में डंडे और रॉड लेकर रेलवे स्टेशन में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ मचाई। पुलिस ने 10 से ज्यादा युवकों को काबू किया। इस बवाल के कारण 7 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और 11 आज भी नहीं चलेंगी। वहीं जालंधर में छह घंटे हाईवे जाम रखा। हाईवे पर पीएपी फ्लाईओवर के पास प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया।
हाईवे के दोनों तरफ वाहनाें की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट से आने वाले वाहनों के रूट डायवर्ट किए, लेकिन पीएपी चौक के पास वे जाम में फंस गए। प्रदर्शनकारी...
more... नहीं हटे तो शाम 3:45 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। 15 मिनट में हाईवे क्लियर हो गया। वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ में उपद्रवियों ने हाईवे जाम किया और दुकानों-मकानों व गाड़ियों पर पत्थर फेंक तोड़फोड़ की। गाड़ियां भी फूंकीं।
पंजाब समेत 19 राज्यों में फैला उपद्रव, अग्निवीरों का आरक्षण बढ़ा
आज ये 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी12204 अमृतसर-सहरसा, 15708 अमृतसर-कटिहार, 14674 अमृतसर-जयनगर, 13308 फिराेजपुर-देहरादून ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा 12332 जम्मूतवी-हावड़ा, 04652 अमृतसर-जयनगर, 22552 जालंधर-डिब्रूगढ़, 12356 जम्मूतवी, 13006 अमृतसर-22552 जालंधर- डिब्रूगढ़,12356 जम्मूतवी एक्सप्रेस काे 19 जून तक रद्द किया है। शनिवार काे 12204 सहरसा गरीब रथ, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस रद्द रहीं।