भविष्य की जयपुर-हैदराबाद लाइन का मुख्य हिस्सा बनने वाले रतलाम-नीमच रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए रेलवे तेजी से फाइनल लोकेशन सर्वे और डिटेल एस्टीमेंट बना रहा है। मुख्यालय से प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर मुहर लगते ही रेलवे टेंडर निकाल देगा। नीमच-बड़ी सादड़ी नई रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे को 495 करोड़ रुपए का अलॉटमेंट मिल गया है। इसके लिए फिलहाल फाइनल लोकेशन सर्वे किया जा रहा है। ट्रैक बिछने का काम 2020 तक जमीनी तौर पर दिखेगा। पीआरओ जेके जयंत ने बताया रतलाम-नीमच दोहरीकरण पहले से मंजूरी है। तेजी से काम हो रहा है। बड़ी सादड़ी से नीमच नई रेल लाइन के लिए बोर्ड ने रेलवे को फंड जारी कर दिया है। काम शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा। नई लाइन डलने से सीधे नाथद्वारा भी जा सकेंगे।
रतलाम-नीमच...
more... ब्रॉडगेज ट्रैक दोहरीकरण के लिए फिलहाल एफएसएल किया जा रहा है। दोहरीकरण के पहले रेलवे स्टेशनों खासकर जावरा, ढोढर, मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी के प्लेटफॉर्म लंबा और ऊंचा करेगा, विद्युतीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास सहित सुविधाओं का विस्तार करेगा। इन कार्यों के लिए टेंडर निकलना शुरू हो गए हैं। 133 किमी रतलाम-नीमच रेल लाइन के दोहरीकरण पर 910 करोड़ खर्च होंगे। इसमें 830 करोड़ रुपए सिविल वर्क जबकि बाकी के 40 करोड़ रुपए सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिफिकेशन सहित अन्य कार्य पर खर्च होंगे। उधर, चित्तौड़गढ़ से नीमच तक के 57 किमी लंबी ब्रॉडगेज लाइन का दोहरीकरण पहले से चल रहा है। ट्रैक निंबाहेड़ा के पास तक बिछ चुका है। निम्बाहेड़ा के पास दो मेजर ब्रिज बनना हैं। ब्रिज निर्माण की तैयारी चल रही है। 2020 तक इस सेक्शन का दोहरीकरण हो जाएगा।
बड़ी सादड़ी से नीमच वाया छोटी सादड़ी होकर डलने वाली 48.35 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के रेलवे बोर्ड ने 495.18 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। पिछले साल के बजट में रेल लाइन को सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी। डिटेल फंड अलॉटमेंट आने के बाद रेलवे ने काम की रफ्तार बढ़ा दी है। सिविल इंजीनियरिंग कार्य पर 370.11 करोड़, सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग के काम पर 41.75 करोड़, इलेक्ट्रिकल के काम 18.90 करोड़ और 64.42 करोड़ से विद्युतीकरण के लिए ओएचई केबल डलेगी। वर्तमान में नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे किया जा रहा है। सर्वे को पश्चिम रेलवे मुख्यालय की मंजूरी मिलते ही रेलवे टेंडर निकाल देगा। 2019 में नई रेल लाइन बिछने लगेगी।
रतलाम रेल मंडल के डीआरएम आर. एन. सुनकर मंगलवार सुबह इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगे विशेष कोच से मंदसौर स्टेशन का विंडो निरीक्षण करते हुए नीमच पहुंचे। वहां सुबह 9.38 बजे स्टेशन प्रबंधक नासिर खान से चर्चा कर सफाई सहित यात्री सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और 9.40 बजे चित्तौड़गढ़ रवाना हो गए। उन्होंने विंडो से नीमच और चित्तौड़गढ़ के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य का जायजा भी लिया। डीआरएम ने इसकी अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली। डीआरएम के गुजरने की सूचना से यहां स्टेशन के सभी अधिकारी अलर्ट रहे। सुबह से स्टेशन और अन्य स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया। प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक की कर्मचारियों ने सफाई की। ट्रेन गुजरते समय अधिकारी प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी अलर्ट मोड पर रहे।