धनबाद के पुराने डीआरएम व रिटायर होने के बाद रेल मंत्री के एडवाइजर बने सुधीर कुमार व धनबाद में सीनियर डीओएम रहे आईआरटीएस अधिकारी वेद प्रकाश भारतीय...
धनबाद, मुख्य संवाददाता
धनबाद के पुराने डीआरएम व रिटायर होने के बाद रेल मंत्री के एडवाइजर बने सुधीर कुमार व धनबाद में सीनियर डीओएम रहे आईआरटीएस अधिकारी वेद प्रकाश भारतीय रेलवे की लोडिंग की रफ्तार को तेज करने में जुटे हैं। रेलवे बोर्ड से ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बन कर आए वेद प्रकाश व सुधीर कुमार की अगुवाई में रेल अधिकारियों ने गुरुवार को एनसीएल सिंगरौली...
more... मुख्यालय में कोयला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ईसीआर के जीएम अनुपम शर्मा, सीओएम सलील झा और धनबाद डीआरएम आशीष बंसल भी उपस्थित थे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे में 3000 मिलियन टन लोडिंग का लक्ष्य तय किया है। गतिशक्ति नीति के तहत रेल मंत्री की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों के बीच लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। एनसीएल में रेल अधिकारियों ने जयंत साइलो, दुधीचुआ तीसरी साइलो और निगाही एक्सप्रेंशन साइलो का निर्माण पर चर्चा की। लोडिंग वृद्धि के निमित्त शुरू हो रहे कोल इंडिया के नए प्रोजेक्ट के संबंध में भी बातचीत हुई। चोपन के आसपास शक्तिनगर-दुधीचुआ, शक्तिनगर-जयंत साइलो, मिर्चाधुरी-करैला रोड, अनपरा-कृष्णशीला, कृष्णशीला-शक्तिनगर का दोहरीकरण, महादैया यार्ड का रिमाडलिंग, निगाही साइलो से रेलवे कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता देने पर जोर रहा। ईसीआर के जीएम के अलावा डब्ल्यूसीआर व एनसीआर के महाप्रबंधक तथा एनसीएल के सीएमडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।