राजधानी में विभिन्न मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन के लिए निकले किसानों ने अलग-अलग स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया।विज्ञापनकिसानों के जत्थों को पुलिस ने घेरेबंदी कर स्टेशन तक नहीं जाने दिया। इस दौरान कुछ जगह पुलिस से किसानों की झड़प भी हुई। स्टेशनों पर भी पुलिस तैनात रही और रेल सेवाएं बाधित नहीं हुईं।चिनहट में देवां रोड पर और काकोरी, उतरेठिया, आलमनगर स्टेशन जाने से किसानों को रोका गया। किसानों ने विरोध-प्रदर्शन कर अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन सौंपा।इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई किसान नेताओं को पुलिस ने घर पर भी नजर बंद रखा।किसानों ने अधिकारियों को सौंपे गए मांग पत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने, किसानों से जुड़े तीनों कानून वापस लेने, किसानों के ऊपर लगे मुकदमे वापस लेने समेत कई मांगें उठाई हैं।आशियाना पुलिस ने साल्हे नगर स्थित किसान नेता अमर सिंह लोधी के कार्यालय पर किसान नेता...
more... को नजर कैद रखा।उतरेठिया रेलवे स्टेशन के बाहर हुई नारेबाजीभारतीय किसान यूनियन कई कार्यकर्ता उतरेठिया रेलवे स्टेशन पर दिन में चक्का जाम करने पहुंचे तो उन्हें स्टेशन के बाहर रोक लिया गया। किसान नेताओं ने एडीसीपी कासिम आब्दी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनार यादव, मंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह मौजूद रहे।काकोरी : रायपुर गांव में रोके गए किसानकाकोरी रेलवे स्टेशन काकोरी की तरफ जा रहे किसानों को रायपुर गांव के पास पुलिस ने रोक दिया। किसानों के जत्थे ने प्रदेश संगठन मंत्री राजेश शुक्ला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।माल : हिरासत में लिए गए किसानमाल की ओर से संडीला जा रहे किसानों को गहदों चौराहे पर पुलिस ने रोक लिया। किसान अड़े तो लोकतांत्रिक किसान यूनियन के नेताओं अतुल कुमार, अर्जुन सिंह व प्यारेलाल सहित कई अन्य किसानों को हिरासत में ले लिया। बाद में आगे न जाने की हिदायत देकर छोड़ दिया।स्टेशन पहुंचने से पहले ही किसानों को रोकाभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पांडेय के नेतृत्व में किसान फैजुल्लागंज स्थित प्रदेश कार्यालय पर इकट्ठा हुए, जहां से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े, लेकिन स्टेशन पहुंचने से पहले ही सुरक्षाबलों ने किसानों को रोक लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता कौशल किशोर सिंह, आरके शर्मा, श्याम जी, गीता श्रीवास्तव, विमला सोनी शामिल रहीं।रेल रोकने जा रहे संदीप पांडेय सहित किसान नेता गिरफ्तारकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोकने जा रहे मैग्सेसे पुरुस्कार विजेता संदीप पांडेय सहित कई किसानों को आलमनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। हालांकि सभी पुलिस ने इको गार्डेन ले जाकर रिहा कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में राजीव यादव, रवीन्द्र, रानी सिददीकी, रिजवाना, जनक दुलारी, अजय, आदिल खान, वीरेन्द्र गुप्ता आदि शामिल रहे।