राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के बांकल-मुसरा के बीच आटो सिंग्नलिंग (नान इंटरलाकिंग) कार्य के चलते 30 अगस्त तक लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। शुक्रवार को एक लोकल ट्रेन रद रही। जानकारी के अभाव में यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री प्लेटफार्म में ट्रेन आने की इंतजार करते रहे। इसी बीच विभागीय कर्मचारियों ने लोकल ट्रेन रद होने की जानकारी दी, जिसके बाद यात्री अपनी सुविधा से गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। अचानक ट्रेन रद होने के बाद बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई। राजनांदगांव से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ जाने वाली बसों में यात्रियों की खचाखच भीड़ रही। वहीं कुछ यात्री एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। यात्रियों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने चार चोड़ी स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
ये...
more... ट्रेनें रहेंगी रद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच आटो सिंग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है। कार्य 30 अगस्त तक चलेगा। 28, 29 एवं 30 अगस्त को दुर्ग एवं गोंदिया से चलने वाली 08741 दुर्ग- गोंदिया मेमू/08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। 28 एवं 29 अगस्त को गोंदिया एवं दुर्ग से चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया/08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन, 28, 29 एवं 30 अगस्त, को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।
ये ट्रेनें रहेगी नियंत्रित
28 एवं 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 08705 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग डोंगरगढ़ के मध्य रद रहेगी। 28 एवं 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी डोंगरगढ़- दुर्ग के मध्य रद रहेगी। 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग डोंगरगढ़ के मध्य और 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी यह गाड़ी डोंगरगढ़- दुर्ग के मध्य रद रहेगी।
अतिरिक्त कोच के साथ दौड़ेंगी ट्रेनें
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से आठ सितम्बर 2021 से 22 सितम्बर 2021 तक तथा ऊधमपुर से नौ सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2021 तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 12 सितंबर 12 से 19 सितंबर 2021 तक। अजमेर से 13 सितंबर से 20 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगी। गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक एवं चार को तथा कोचुवेली से छह व नौ सितंबर को उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 28 अगस्त को तथा बीकानेर से 31 अगस्त 2021 को उपलब्ध रहेगी।
30 तक लोकल रद
बांकल-मुसरा के बीच आटो सिंग्नलिंग कार्य के चलते 30 अगस्त तक लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।
शिव प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी, दपूमरे