धनबाद, जेएनएन। Indian Railway रेलवे ने अब एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को लुभाने की कोशिश की है। इन श्रेणियों में चार्ट बने के बाद बची सीटों पर छूट को बरबरार रखने का एलान किया गया है। इससे आापातकाल में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़े कम पैसे में कंफर्म सीट भी मिल जाएगी और रेलवे को खाली सीट से होनेवाले नुकसान की भरवाई भी हो सकेगी। अगले साल सितंबर तक के लिए इस योजना को विस्तार दिया गया है।
रेलवे बोर्ड के उप निदेशक यात्री विपणन (तृतीय) रोहित कुमार ने इस संबंध में सभी जोन को आदेश भी जारी कर दिया है। धनबाद, बोकारो और रांची के यात्रियों को फिलहाल रांची से हावड़ा जानेवाली शताब्दी एक्सप्रेस में...
more... इस सुविधा का लाभ मिलेगा। शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में चार्ट बनने के बाद खाली सीट की बुकिंग कराने पर 10 फीसद की रियायत मिलेगी। हालांकि रियायत सिरर्फ मूल किराए में दी गई है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी और डायनमिक किराया में छूट लागू नहीं होगी।
उदाहरण के तौर पर धनबाद से रांची का एसी चेयर कार का किराया 485 रुपये है। इसमें मूल किराया 269 रुपये के साथ आरक्षण शुल्क 40, सुपरफास्ट शुल्क 45, जीएसटी 24 और डायनमिक किराया 107 रुपये शामिल है। यात्री को 10 फीसद रियायत केवल मूल किराए पर ही मिलेगी। यानी 27 से 30 रुपये तक ही बचत होगी।
रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का किराया
धनबाद से रांची :
धनबाद से हावड़ा :
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हराया
दिल्ली vs बैंगलोर
02-Nov-2020
Active:5,61,966
Death:1,22,607