अगर आपने चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस से कहीं आने-जाने की योजना बनाई है तो दूसरा विकल्प तलाश लीजिए। टूंडला जंक्शन पर रेलवे की तरफ से स्टेशन यार्ड की रिमाडलिंग के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य होने से चंडीगढ़ समेत कुल 45 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर निरस्त रहेंगी।विज्ञापननिरस्त ट्रेनों के लिए बुक किए गए टिकटों का पूरा किराया वापस हो जाएगा। रेलवे के सूत्रों के अनुसार इस कार्य की वजह से कुल 45 ट्रेने निरस्त रहेंगी। जबकि 35 का संचालन बदले हुए रूट से होगा। दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वाले क्षेत्रीय लोग कुंडा, मानिकपुर, परियावां से ट्रेन न मिलने पर प्रयागराज की ओर रुख करते हैं। टूंडला से होकर प्रयागराज आने -जाने वाली 22 ट्रेनें अलग अलग तिथियों पर निरस्त रहेगी। इसमें प्रयागराज से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में कालका-हावड़ा मेल, गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, नंदन-कानन व स्वतंत्रता सेनानी है। चंडीगढ ऊँचाहार एक्सप्रेस के निरस्त होने से...
more... क्षेत्रीय लोगो को डलमऊ, लालगंज, उन्नाव, कानपुर, अलीगढ़, दिल्ली एवं पंजाब के शहरों का आवागमन कठिन हो जाएगा। आलापुर रेलवे फाटक दो दिन रहेगा बाधितरेलवे ट्रैक की मरम्मत होने के कारण 34 बी फाटक दो दिन बंद रहेगा। प्रयागराज लखनऊ रेलवे ट्रैक पर परियावा कालाकांकर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर 34 बी रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य शुरू होने पर सोमवार से बुधवार तक यह फाटक बंद रहेगा रेलवे मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण आवागमन के लिए लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा लालगंज, प्रतापगढ़ जाने व आने वालों को परेशानी हो रही है। छोटे वाहन मिश्रपुर परसई स्टेशन होते हुए परियावा 35 सी रेलवे फाटक से आ जा रहे है। रेल पथ निरीक्षक ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि 23, 24, 25 तीन दिन के लिए आलापुर रेलवे फाटक पर ट्रैक का मरम्मत कार्य होने से रेलवे फाटक को ब्लाक कर दिया गया है। यह 26 की सुबह खोल दिया जाएगा।