रतलाम। रेल मंडल द्वारा अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा व टिकट लेने के लिए कतार में लगने की परेशानियों को दूर करने के लिए एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) सुविधा की शुरुआत की गई है। यह यात्रियों की समय की बचत के साथ ही साथ टिकट लेने के लिए सरल व सुविधाजनक माध्यम है।
वर्तमान में लगाए गए एटीवीएम में भुगतान करने की आधुनिक नई सुविधाओं को भी समावेशित किया गया है। नए एटीवीएम में अब भुगतान के लिए किसी भी पेमेंट एप से क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट का भुगतान किया जा सकता है। साथ ही साथ रेलवे स्मार्ट कार्ड, रूपे डेबिट कार्ड, यूपीआइ, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम वालेट आदि से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।...
more... रेलवे स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने पर रेलवे द्वारा यात्रियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त बोनस की सुविधा उपलब्ध है।
एटीवीएम टिकट यात्रियों के साथ ही साथ रेल प्रशासन के लिए भी काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें रेजगारी की समस्या को ही समाप्त कर दिया है। टिकट के लिए कतार में खड़े होने की परेशानी भी दूर हो रही है। वर्तमान में रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम स्टेशन पर तीन-तीन तथा चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, नागदा, दाहोद, मेघनगर, देवास स्टेशन पर एक-एक सहित कुल 16 एटीवीएम लगाई गई हैं।
दो फेरा स्पेशल ट्रेन का संचालन
रतलाम। रेल मंडल द्वारा त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से बोरीवली व बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के मध्य दो फेरा स्पेशल
ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09310 इंदौर-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त को इंदौर से रात 11ः45 बजे चलकर देवास (12ः28/12ः30), उज्जैन (1ः20/1ः25), नागदा (2ः28/2ः30), रतलाम (4ः15/4ः20) होते हुए 12 अगस्त को दोपहर 1ः45 बजे बोरीवली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी 09309 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से रात 11ः55 बजे चलकर रतलाम (9ः00/9ः10), नागदा (10ः00/10ः02), उज्जैन (11ः10/11ः15) व देवास (12ः20/12ः22) होते हुए 15 अगस्त को दोपहर 1ः15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ओएचई में फाल्ट, चार ट्रेनें निरस्त
रतलाम। वर्षा के दौरान रूनखेड़ा-बांगरोद स्टेशन के बीच ओवरहेड इक्यूपमेंट (ओएचई) ब्रेकडाउन के कारण बुधवार को रेल परिचालन प्रभावित हुआ। सुबह करीब 7ः30 बजे फाल्ट के बाद 8ः30 बजे तक सुधार कर अपलाइन चालू की गई जबकि दोपहर एक बजे तक दोनों लाइन पर परिचालन प्रभावित हुआ। ओएचई टूटने से 09546 नागदा-रतलाम पैसेंजर, 09545 रतलाम-नागदा पैसेंजर, 19103 रतलाम-कोटा पैसेंजर, 19104 कोटा-रतलाम पैसेंजर निरस्त कर दी गई जबकि 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट कर रतलाम से दाहोद के मध्य निरस्त की गई। इसी तरह मुंबई से इंदौर जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनें 30 मिनट से एक घंटा देरी से चली।