रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 14 मई को ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन भुवनेश्वर और एसईसीआर जोन बिलासपुर का दौरा कर वहां की साइडिंग से कोयला सप्लाई की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अफसरों की मीटिंग लेकर कोयला ढुलाई को और मजबूत बनाने पर जोर देंगे।
देश में कोयला संकट बढ़ता जा रहा है। कोयला ढुलाई का पूरा दारोमदार रेलवे पर है इसलिए दिल्ली के मंत्री और अफसर छत्तीसगढ़ और ओडिशा की कोयला खदानों और रेलवे की साइडिंग का लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी आने वाले हैं।
रेलमंत्री...
more... प्रोग्राम के मुताबिक वे 13 मई को सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होकर 9.05 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। 11 से 3 बजे तक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे भुवनेश्वर से विंडो निरीक्षण करते हुए दोपहर 4.30 तालचेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। शाम 5 से 7 बजे तक तालचेर लोडिंग पाइंट, रेलवे, कोयला डिपार्टमेंट और एनटीपीसी तालचेर एरिया की समीक्षा मीटिंग करेंगे।
रात 9 बजे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां से वे ईब स्थित एमसीएल साइडिंग जाएंगे। आरआईटीईएस के कैंप ऑफिस का निरीक्षण करेंगे। वहां से रात 11 बजे रवाना होकर देर रात बिलासपुर पहुंचेंगे और यहां से अंबिकापुर रवाना होंगे। 14 मई को सुबह 8.30 बजे अंबिकापुर पहुंचने के बाद वहां रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में 10.30 बजे तक शामिल होंगे।
इस दौरान वे एक नई ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। वहां से 10.30 बजे सड़क मार्ग से कोरबा रवाना होंगे। वे दोपहर 2 बजे कोरबा एरिया की साइडिंग का निरीक्षण करने के बाद अपरान्ह 4.30 बजे तक कोरबा और कोरिया एरिया की समीक्षा मीटिंग लेंगे। 4.30 बजे कोरबा से ट्रेन से रायपुर पहुंचेंगे। वहां से सीधे एयरपोर्ट जाएंगे आर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
अब तक ये आकर जा चुके
देशभर में उपजे कोयला संकट से निबटने के लिए अलग-अलग स्तर पर तैयारी चल रही है। 17 अप्रैल को कोयला सचिव अनिल जैन ने एसईसीएल का दौरा कर अफसरों को कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने और डिस्पैच सही करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद 20 अप्रैल को केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने समीक्षा बैठक ली।
21 अप्रैल को राज्यपाल अनुसुइया उइके एसईसीएल के कार्यक्रम में शामिल हुईं। अफसरों से उन्होंने कोयला संकट के बारे में चर्चा की।
रेलवे बोर्ड चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल 30 अप्रैल को एसईसीएल पहुंचे। यहां एसईसीआर के अफसरों के साथ ही गुजरात से आए अफसरों के साथ चर्चा करने के बाद एसईसीएल के अफसरों को कोल सप्लाई में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। अब रेल मंत्री का दौरा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के आने की भी चर्चा चल रही है। फिलहाल उनका कोई प्रोग्राम नहीं आया है।