बाढ़ के पानी का रेलवे ट्रैक पर आने और इसकी वजह से लखमीनिया-साहेबपुर कमाल के बीच डाउन लाइन का ट्रैक धंस जाने के कारण रेलवे ने सहरसा- पटना रूट पर चलने वाली इन तीन ट्रेनों को दो दिनों के लिए रद्द कर दिया है। हालांकि सिंगल लाइन से दूसरी ट्रेनें गुजारी जा रही है। रेलवे की ओर से जारी फरमान के मुताबिक लखमिनिया-साहेबपुर कमाल के बीच बाढ़ के पानी में ट्रैक धंस जाने के कारण मंगलवार को पूर्णिया कोर्ट-हटिया वाया सहरसा कोसी एक्सप्रेस और सहरसा-पटना अप-डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस और राजेन्द्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पटना से हटिया के बीच कोसी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द नहीं किया गया है। पूर्णिया कोर्ट-पटना के बीच इसका परिचालन रद्द किया गया है। पूर्णिया कोर्ट-पटना के बीच कोसी एक्सप्रेस बुधवार को भी रद्द रहेगी। पटना-हटिया के बीच यह ट्रेन...
more... चलेगी। इससे पहले अचानक ही सहरसा-राजेन्द्र नगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किए जाने से आक्रोशित यात्रियों ने सोमवार को कुछ देर के लिए हंगामा मचाया। यात्री ट्रेन खुलने से कुछ देर पहले समस्तीपुर कंट्रोल से इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द करने की सूचना बाद की जा रही उदघोषणा सुन भड़क उठे थे।स्टेशन मास्टर और पूछताछ काउंटर के पास जुटे यात्रियों का कहना था कि समस्तीपुर-मधेपुरा सवारी गाड़ी(55569) ही लौटने में सहरसा से इंटरसिटी एक्सप्रेस बनकर राजेन्द्र नगर तक जाती है। अगर इसे रद्द करना ही था तो मधेपुरा स्टेशन से सहरसा के लिए नहीं चलाते। अब वापस मधेपुरा लौटना पड़ेगा। सहरसा आने और वापस लौटने में होने वाला खर्च कौन देगा। कई यात्रियों का यह भी कहना था कि अब मुंबई, पुणे सहित अन्य जगहों के लिए पटना से अगली ट्रेन कैसे पकड़ पाएंगे। स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार और स्टेशन मास्टर सुभाष झा ने यात्रियों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया।कोसी और राज्यरानी एक्सप्रेस भी रही रद्दपूर्णिया कोर्ट-हटिया वाया सहरसा कोसी एक्सप्रेस भी सोमवार को रद्द रही। वहीं पटना से सहरसा आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी नहीं चली। सहरसा से पाटलिपुत्र के लिए रात में चलने वाली जनहित एक्सप्रेस भी रद्द रही। यात्री परेशान रहे।गरीब रथ सहित कई ट्रेनें हुई घंटों लेटगरीब रथ सहित कई ट्रेनें सोमवार को घंटों लेट आई और गई। अमृतसर से गरीब रथ एक्सप्रेस 8 घंटे 5 मिनट की देरी से सहरसा पहुंची। सहरसा से 6 घंटे से अधिक देर से खुली। पाटलिपुत्र से जनहित एक्सप्रेस पौने पांच घंटे और समस्तीपुर-सहरसा अप-डाउन सवारी गाड़ी भी घंटों लेट हुई। ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों की फजीहत होकर रह गई।
क्या कहते हैं अधिकारी
बाढ़ की पानी में लखमिनिया-साहेबपुर कमाल के बीच रेल ट्रैक रविवार को धंस गया है। इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। ट्रैक दुरुस्त कराने का प्रयास जारी है।