भोपाल में सोमवार को आयोजित पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की बैठक में भोपाल मंडल में आने वाले सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं उनके निराकरण की मांग रेलवे जीएम अजय विजयवर्गीय के समक्ष सांसदों ने रखी। बैठक में सागर सांसद राज बहादुर सिंह ने क्षेत्र के यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल संबंधी मांग व सुझाव के लिए अपनी बात रखी।
उन्हाेंने बीना में पूर्व से चली आ रही महत्व पूर्ण मांग हबीबगंज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना रेलवे स्टेशन पर करने की मांग रखी। जिसका समर्थन गुना सांसद केपी यादव एवं सांसद प्रभात झा ने भी किया। इसके अलावा प्लेट फार्म 1 पर शेड लगाने की मांग भी रखी। साथ ही भोपाल-जोधपुर ट्रेन...
more... एवं फैजाबाद-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस का स्टॉपेज महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशन पर करने की मांग रखी। साथ ही कंजिया एवं सेमरखेड़ी स्टेशन को रोड से जोड़ने की मांग रखी। इसके अलावा सांसद सिंह ने मांग रखी कि बीना से मालखेडी तक पहुंचने के लिए रास्ता दो मंडलों से होकर गुजरता है। जिसमें जबलपुर मंडल में आने वाला सड़क मार्ग बनकर तैयार हो गय है। जबकि भोपाल मंडल का हिस्सा बनना बाकी है। जर्जर मार्ग होने के कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्हाेंने भोपाल मंडल वाला सड़क मार्ग जल्द बनवाने एवं मार्ग पर रोशनी के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की है।
इसके अलावा जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का स्थाई स्टॉपेज खुरई में करने दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज खुरई रेलवे स्टेशन पर करने की मांग रखी। बैठक में सांसद प्रभात झा,सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह,सांसद उदय प्रताप सिंह,सांसद कृष्णपाल सिंह,सांसद दुर्गादास उईके,सांसद रमाकांत भार्गव, सांसद रोडमल नागर, वीके गुप्ता, सीओएम मनोज सेठ, सीसीएम एसके दास, डीआरएम उदय बोरवणकर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शताब्दी एक्सप्रेस का बीना में स्टॉपेज, प्लेटफार्म एक पर शेड बनाने सागर सांसद ने रखी मांग
मकराेनिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज हों
मकराेनिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज, राज्य रानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज जरुआखेड़ा में किए जाने, मकरोनिया से भोपाल नवीन पैसेंजर ट्रेन चलाई जाने, बीना से सागर एवं बीना से भोपाल डीएमयू संचालित किए जाने, राज्य रानी एक्सप्रेस एवं विंध्याचल एक्सप्रेस को भोपाल की जगह हबीबगंज तक चलाई जाने की मांग रखी। साथ ही सासंद सिंह ने पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार गुना से गंजबासौदा वाया आरोन, सिरोंज रेलवे लाइन को स्वीकृत कराने की भी मांग रखी। साथ ही सागर के भूतेश्वर अंडरब्रिज की समस्या एवं सागर- नागपुर नवीन रेल लाइन स्वीकृत कराने, सागर, खुरई एवं मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की बात भी बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा रखी गई। इसके अलावा उन्होंने महत्पूर्ण मांग रखते हुए कहा कि भारत वर्ष के सभी रेलवे प्लेटफार्म के शेड का एरिया बृहद होने के कारण वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाने की बात रखी। उन्होंने भविष्य की आवश्यकता के संबंध में अपना सकारात्मक सुझाव दिया भी दिया।