तीन दिन नहीं चलेगी लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
February 13, 2019
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूवरेत्तर रेलवे में ट्रेनों के निरस्तीकरण का सिलसिला जारी है। रेलवे प्रशासन ने मौसम और परिचालनिक कठिनाइयों का हवाला देते हुए 15 फरवरी तक प्रभावित लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की आवृत्ति में 31 मार्च तक कर दी है। यानी, अब यह ट्रेन फेरे कम करके चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 15203 बरौनी जंक्शन से 16, 19, 21, 23, 26, 28 फरवरी, दो, पांच, सात, नौ, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 मार्च...
more... को निरस्त रहेगी। 15204 लखनऊ जंक्शन से 17, 20, 22, 24, 27 फरवरी, एक, तीन, छह, आठ, दस, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 मार्च को नहीं चलेगी। इसके अलावा 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 20 व 27 फरवरी, छह, 13, 20 व 27 मार्च को तथा 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 22 फरवरी, एक, आठ, 15, 22 व 29 मार्च को नहीं चलेगी।गोरखपुर : कप्तानगंज क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कटिहार- दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव सिसवा बाजार में भी होगा। सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार छह माह के लिए प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है। 15705 नंबर की कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर 14 फरवरी से सिसवा में शाम 6.34 बजे पहुंचकर 6.36 बजे रवाना होगी। 15706 नंबर की दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर 16 फरवरी से सिसवा बाजार में सुबह 6.04 बजे पहुंचकर 6.06 बजे रवाना होगी।चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच1गोरखपुर : 15004 चौरीचौरा एक्स. में 14 को गोरखपुर से तथा 15003 चौरीचौरा में 13 व 15 को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगेंगे। 15007 कृषक एक्स. में 13 को वाराणसी सिटी से, 15065 गोरखपुर-पनवेल. में 14 को गोरखपुर से और 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्स. में 13 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।