महाराजगंज के मान सम्मान की रक्षा करना मेरा पहला कर्त्तव्य होगा। इस पर बट्टा लगने नहीं दूंगा। 1उक्त बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को मुख्यालय स्थित फुलेना शहीद स्मारक में अपने नागरिक अभिनंदन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं सेवक के रूप में जनता के बीच जाकर उनका कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कुछ लोगों ने जातीय उन्माद फैलाकर राजनीति कर जनता को लड़ाने का काम किया है। अब वैसी परिस्थिति कभी नहीं आएगी। सिग्रीवाल ने कहा कि 1984 के बाद पहली बार केन्द्र में स्थिर सरकार बनी है। उन्होंने कहा महाराजगंज-मशरख रेल परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाएगा। सिग्रीवाल ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि जो भी उनका काम हो वे सीधे संपर्क करें। महाराजगंज वासियों ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा विधायक डा.देवरंजन सिंह का अभिनंदन किया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने की।1संसू,महाराजगंज (सिवान)...
more... : महाराजगंज के मान सम्मान की रक्षा करना मेरा पहला कर्त्तव्य होगा। इस पर बट्टा लगने नहीं दूंगा। 1उक्त बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को मुख्यालय स्थित फुलेना शहीद स्मारक में अपने नागरिक अभिनंदन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं सेवक के रूप में जनता के बीच जाकर उनका कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कुछ लोगों ने जातीय उन्माद फैलाकर राजनीति कर जनता को लड़ाने का काम किया है। अब वैसी परिस्थिति कभी नहीं आएगी। सिग्रीवाल ने कहा कि 1984 के बाद पहली बार केन्द्र में स्थिर