यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली एवं छठ के अवसर पर पुणे- दानापुर- पुणे के बीच त्यौहार विशेष ट्रेन चलेगी..
➡️गाड़ी सं. 01417 पुणे - दानापुर एक्सप्रेस -
प्रति रविवार दिनांक 12 नवंबर...
more... से 03 दिसंबर तक पुणे से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुँचेगी
➡️गाड़ी सं. 01418 दानापुर - पुणे एक्सप्रेस -
प्रति सोमवार दिनांक 13 नवंबर से 04 दिसंबर तक दानापुर से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.20 बजे पुणे पहुँचेगी
इस गाड़ी में 18 एसी थ्री इकोनॉमी, 2 SLR कोच रहेंगे।
➡️गाड़ी सं. 01419 पुणे - दानापुर एक्सप्रेस-
गाड़ी प्रति बुधवार दिनांक 15 नवंबर से 06 दिसंबर तक पुणे से 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुँचेगी
➡️गाड़ी सं. 01420 दानापुर - पुणे एक्सप्रेस-
प्रति गुरुवार दिनांक 16 नवंबर से 07 दिसंबर तक दानापुर से 22.40 बजे रवाना होकर तिसरे दिन 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी.
इस गाड़ी में 18 एसी थ्री इकोनॉमी कोच, 2 SLR रहेंगे।
➡️गाड़ी सं. 01421 पुणे - दानापुर एक्सप्रेस-
गाड़ी प्रति मंगलवार दिनांक 14 नवंबर से 05 दिसंबर तक पुणे से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुँचेगी
➡️गाड़ी सं. 01422 दानापुर - पुणे एक्सप्रेस-
प्रति बुधवार दिनांक 15 नवंबर से 06 दिसंबर तक दानापुर से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी
इस गाड़ी में 18 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 2 SLR कोच रहेंगे।
➡️यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना,मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी।