रेलवे ट्रेन नंबर 09083 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 1 मार्च से और 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को दो मार्च से हमेशा के लिए बंद कर रही है। इन दोनों ट्रेनों में 16 जून तक 6.42 लाख से ज्यादा यात्रियों ने बुकिंग करा रखी है। अब सभी के टिकट रद्द किए जा रहे हैं।
ट्रेनों के बंद होने की जानकारी रेलवे ने अब तक यात्रियों को नहीं दी है। ऑनलाइन चेक करने पर ही पता चल पा रहा है कि ट्रेन रद्द है। रिफंड कैसे दिया जाएगा इसकी भी जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पा...
more... रही है। इन दोनों ट्रेनोें की जगह दो नई ट्रेनें चलेंगी। ये दोनों ट्रेनें बांद्रा-गोरखपुर हमसफर और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस हैं।
ट्रेन नं. 09091/09092 बांद्रा-गोरखपुर हमसफर
ट्रेन नंबर 09091 हमसफर 1 मार्च से चलेगी। यह ट्रेन बांद्रा से हर सोमवार सुबह 5.10 बजे चलेगी और मंगलवार शाम 18.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09092 हमसफर 2 मार्च से शुरू होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से हर मंगलवार रात 21.30 बजे चलेगी और गुरुवार सुबह 8.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरी सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, मऊ और देवरिया सदर स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन नं. 09483/09484 अहमदाबाद-बरौनी एक्स.
ट्रेन नंबर 09483 स्पेशल 1 मार्च से चलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से प्रतिदिन रात 12.25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 18.40 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09484 स्पेशल 3 मार्च से शुरू होगी। यह ट्रेन बरौनी से प्रतिदिन 19.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 12.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आणंद, वड़ोदरा, सूरत, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, हबीबगंज, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकुट, छिवकी, बक्सर, आरा, दानापुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशन पर रुकेगी।