होली के चलते दिल्ली से खासकर बिहार व यूपी के शहरों को चलने वाली ट्रेन में सीटें फूल होने लगी हैं। रेलयात्रियों को होली पर परेशानी न हो इसके लिए उत्तर रेलवे अतिरिक्त आरक्षित विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। कुछ ट्रेन को रिजर्व रखा गया है। जिसे किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से खुलने वाली करीब 30 से अधिक विशेष ट्रेन की चलाई जाएंगी। इनमें से 90 फीसदी ट्रेन बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए होंगी।फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। ऐसे में होली पर यात्रियों की भीड़ बढऩे या किसी भी आपात स्थिति के लिए रेलवे तैयारी में जुटी है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल की तरह इस बार भी अतिरिक्त विशेष ट्रेन होंगी। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के चलते यह सभी आरक्षित विशेष ट्रेन...
more... होंगी। इसके अलावा भीड़ बढऩे पर स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अन्य व्यवस्था की कार्ययोजना बनाई गई है।
यह होगा
हर स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम, जो शिकायतों का समाधान करेगा, इसमें हर विभाग का एक कर्मचारी होगा सीसीटीवी से निगरानी, जहां कैमरा नहीं वहां आरपीएफ कर्मी तैनात रहेगा प्लेटफार्म पर रस्से बांधे जाएंगे, अलग-अलग प्लेटफार्म से ट्रेन का संचालन, गेट के पास प्लेटफार्म को प्राथमिकता बिना अरक्षित टिकट के प्रवेश नहीं, सभी चोर रास्तों पर बैरिकेडिंग स्टेशन के बाहर सामाजिक दूरी के साथ बैठने, चलने की व्यवस्था, अतिरिक्त आरपीएफ व रेलवे कर्मियों की तैनाती
इनमें फूल
(02716) नई दिल्ली से भोपाल, (02392) नई दिल्ली से राजगीर, (02560)(02454) नई दिल्ली से प्रयागराज, (02560) नई दिल्ली से कानपुर सेंटल, (02304) नई दिल्ली से हावड़ा, (02566) नई दिल्ली से गोरखपुर, (09601) दिल्ली कैंट से गोरखपुर, (02916) नई दिल्ली से अहमदाबादइनमें जगह (01222) हजरत निजामुद्दीन से भोपाल, (12310) नई दिल्ली से पटना, (02182) हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर, (02958) नई दिल्ली से जयपुर (03258) आनंद विहार से दानापुर, (02502) आनंद विहार से पाटलीपुत्र