भोपाल. मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद ट्रेन की पटरियों को सुधारने के कारण भारतीय रेल की 44 ट्रेन रद्द की गयी है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। रेल यात्रा करने से पहले ट्रेन का स्टेटस जान लेना जरूरी होता है। जानकारी के मुताबित 10 सिंतबर के बाद से ये ट्रेने अपने समयानुसार चलेंगी। खराब पटरियों के सुधार को लेकर दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और मुंबई की रूटों पर मेंटेनेंस का काम चल रहा। MUST READ : 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी ट्रेन रद्द होने का कारणअगर आप सितंबर में दिल्ली, मुम्बई, दक्षिण भारत समेत किसी रूट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं। दिल्ली रेल मंडल के तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड में पटरी जोडऩे के काम के चलते रेलवे ने हबीबगंज वाया इटारसी के रास्ते निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलने वाली अप-डाउन रूट की 44 ट्रेनें रद्द व 9 ट्रेनों का...
more... मार्ग बदला है। श्रीधाम एक्सप्रेस दो सितंबर से पांच दिन तक अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी। पातालकोट व इंदौर जम्मूतवी एक्स. समेत कई ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। MUST READ : रात 12 बजे से चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात यात्रा करने से पहले देखें ट्रेन स्टेटस, ये ट्रेनें रद्द रहेंगीट्रेन नंबर_____नाम_________________रद्द रहने की तारीख12191_____श्रीधाम एक्स._____3, 5, 6, 7 व 8 सितंबर12192_____श्रीधाम एक्स._____2, 4, 5 व 6 सितंबर14624_____पातालकोट एक्स.___7 सितंबर14623_____पातालकोट एक्स.___8 सितंबर12618_____एर्नाकुलम एक्स.____4, 6, 7 व 9 सितंबर12617_____एर्नाकुलम एक्स.____1, 3, 4 व 6 सितंबर22942_____जम्मूतवी-इन्दौर एक्स_____4 सितंबर MUST READ : 11 दिन चलेगा गणेश उत्सव, ये हैं विशेष मुहूर्त 22941_____इन्दौर-जम्मूतवी एक्स._____2 सितंबर12648_____निजामुद्दीन-कोयम्बटूर एक्स._____4 सितंबर12647_____कोयम्बटूर-निजामुद्दीन एक्स._____1 सितंबर12422_____नादेड़ एक्स._____2 सितंबर12421_____नादेड एक्स._____4 सितंबर12630_____निजामुद्दीन-यश्वंतपुर एक्स._____6 सितंबर12629_____यश्वंतपुर-निजामुद्दीन एक्स._____3 सितंबर12808_____समता एक्स._____6 व 7 सितंबर12807_____समता एक्स._____4 व 5 सितंबर MUST READ : फैल रहा डेंगू वायरस, मिले 9 और मरीज, रखें इन बातों का ध्यान 12644_____स्वर्ण जयंती एक्स._____6 सितंबर12643_____स्वर्ण जयंती एक्स._____3 सितंबर12410_____गोंडवाना एक्स._____5, 7 सितंबर12409_____गोंडवाना एक्स._____7 व 9 सितंबर12486_____नादेड़ एक्स._____3 सितंबर12485_____नादेड एक्स. 5 सितंबर22634_____निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम एक्स._____6 सितंबर22633_____तिरुवंतपुरम-निजामुद्दीन एक्स_____4 सितंबर12688_____देहरादून-मदुरई एक्स._____9 सितंबर MUST READ : यहां दिखेगी उत्तराखंड के गंगोत्री मंदिर की झलक, परिवार संग विराजेंगे भगवान गणेश22688_____चंडीगढ़-मदुरई एक्स._____9 सितंबर12687_____मदुरई-देहरादून एक्स._____4 सितंबर22687_____मदुरई-चंडीगढ़ एक्स._____4 सितंबर14318_____देहरादून-इन्दौर एक्स._____6 व 7 सितंबर14317_____इन्दौर-देहरादून एक्स._____7 व 8 सितंबर12406_____गोंडवाना एक्स._____6 सितंबर12405_____गोंडवाना एक्स._____8 सितंबर22706_____जम्मूतवी-तिरूपति एक्स._____6 सितंबर22705_____तिरूपति-जम्मूतवी एक्स._____3 सितंबर11078_____जम्मूतवी-पुणे एक्स._____8 सितंबर11077_____पुणे-जम्मूतवी एक्स._____6 सितंबर