दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से सितंबर से ट्रेनों के परिचालन के लिए नई समय-सारणी की घोषणा की गई है। इसमें बजट में घोषित छह नई ट्रेनों को शामिल किया गया है। इसमें हावड़ा व पुणे और हावड़ा व एलटीटी के मध्य प्रस्तावित प्रीमियम ट्रेन और गांधीधाम और पूरी के बीच प्रस्तावित साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा दो मेमू के परिचालन के लिए भी समय-सारणी की घोषणा की गई है। हालांकि इन ट्रेनों का परिचालन कब से प्रारंभ किया जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। इसके अलावा नई समय-सारणी में दो एक्सप्रेस ट्रेनों को अपग्रेड कर गंतव्य के बीच सुपरफास्ट के रूप में चलाने की घोषणा की गई है।
मुजफ्फरपुर बिरौनी तक चलेगी
मुजफ्फरपुर...
more... और गोंदिया के बीच चल रही 15231 व 15232 मुजफ्फरपुर गोंदिया एक्सप्रेस को नई समय-सारणी में बिरौनी तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। नई समय सारणी में विस्तारित रूट पर गाड़ी का परिचालन कब से शुरू किया जाएगा अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। इसी तरह 78803 व 78804 गोंदिया-वारासिवनी-गोंदिया डेमु को कटंगी तक, 58804 व 58803 गोंदिया-चांदाफोर्ट-गोंदिया पैंसेंजर का विस्तार बल्लारशाह तक किया गया है।
18 का समय बदलेगा
रेलवे के प्रस्तावित नए समय सारणी में 18 गाडियों का समय परिवर्तित करने की घोषणा की गई है। इनमें 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 18239 गेवरारोड-नागपुर एक्सप्रेस, 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
चलेंगी ये नई गाडियां
22822 व 22821 हावड़ा-पूणे-हावड़ा प्रीमियम वातानुकूलित द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस व्याया नागपुर, मनमाड़।
22842 व 22841 हावड़ा-लोकमान्य तिलक-हावड़ा प्रीमियम वातानुकूलित द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस व्याया नागपुर, रायपुर।
19453 व 19454 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम, साप्ताहिक एक्सप्रेस व्हाया नागपुर, गोंदिया, दुर्ग,रायपुर।
19239 व 19240 हापा-बिलासपुर-हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस व्हाया नागपुर, गोंदिया, दुर्ग,रायपुर।
68749 व 68750 अनूपपुर-अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू सप्ताह में छह दिन, रविवार को छोड़कर, व्हाया बिजूरी।
78821 व 78822 गोंदिया-बालाघाट-गोंदिया डेमू दैनिक, एक जुलाई चल रही है।
एक्सप्रेस बनेगी सुपरफास्ट
15612 व 15611 कामख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस।
16328 व 16327 त्रिवेंद्रम-कोरबा-त्रिवेंद्रम द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस।