रेलवे द्वारा जारी की जाने वाली समय सारणी में इस बार व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। लंबे समय से प्रयागराज से मेरठ सिटी की तरफ जाने वाली संगम एक्सप्रेस में जुड़कर जाने वाली देहरादून लिंक एक्सप्रेस का साथ अब अलग होगा। यह दोनों ही ट्रेनों को अलग-अलग समय पर चलाने की तैयारी है। इसके अलावा हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस का दायरा अब ऋषिकेश तक बढ़ाया जा रहा है।
दरअसल रेलवे द्वारा बीते कई दिनों से जीरो बेस्ड समय सारणी का निर्धारण किया जा रहा है। यानी कि देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों के समय का रेलवे द्वारा...
more... पुनः निर्धारण इसके तहत होगा। वर्तमान समय देशभर में 100 जोड़ी स्पेशल और राजधानी श्रेणी की कुछ ट्रेनों का संचालन हो रहा है।ऐसे में रेलवे के पास समय है कि कोरोना काल के बाद जब भी सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो तो वह यात्रियों की सुविधा एवं संबंधित जोनल रेलवे की सहूलियत के हिसाब से हो। सभी जोनल रेलवे अपने जोन में चलने वाली ट्रेनों के नए संभावित समय के बारे में रेलवे बोर्ड को अवगत करा रहे हैं । प्रयागराज मंडल की बात करें तो जंक्शन से मेरठ सिटी और देहरादून जाने वाली संगम लिंक एक्सप्रेस को 21 साल के बाद अब अलग करने की तैयारी की जा रही है।यह दोनों ही ट्रेनें अलीगढ़ तक आपस में जुड़ कर जाती हैं। इन दोनों ही ट्रेनों की समय पालनता बीते कुछ वर्षों के दौरान बिगड़ी है। इसे देखते हुए अब संगम एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस को अलग समय पर चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। अफसरों को उम्मीद है कि रेलवे बोर्ड द्वारा यह प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा।बता दें कि एक मई 1989 को ही संगम के साथ लिंक एक्सप्रेस देहरादून के लिए रवाना हो रही है। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने भी प्रयागराज संगम से हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस का विस्तार ऋषिकेश तक किए जाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। चर्चा है कि हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेलवे बोर्ड या प्रस्ताव पास कर देगा ।कई ट्रेनों के समय में देखने को मिलेगा बदलावप्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है। इन ट्रेनों में कानपुर इंटरसिटी, प्रयागराज जंक्शन उधमपुर एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस, प्रयागराज अहमदाबाद एक्सप्रेस, प्रयागराज झांसी पैसेंजर, प्रयागराज छिवकी इटारसी पैसेंजर, प्रयागराज शक्तिनगर पैसेंजर, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि प्रमुख रूप से शामिल है।