ईस्ट सेंटर रेलवे के दानापुर मंडल की किऊल स्टेशन पर सेंटर रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) कार्य को ले कर चल रहे प्री-एनआई और एनआई गुरुवार को भी जारी रहा। दानापुर मंडल प्रशासन ने जमालपुर किऊल रेलखंड की लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है।जमालपुर की मात्र तीन पैसेंजर ट्रेनों का किऊल के एडिशनल पटरी के सहारे मालगोदाम तक पहुंचाने का आदेश दिया है। वहीं मालदा रेल प्रशासन ने धनौरी स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार सिंह को ट्रेन नंबर 73427 जमालपुर किऊल, ट्रेन नंबर 73421 जमालपुर किऊल 73425 जमालपुर किऊल का लिखिता आदेश देकर समय पर परिचालन का आदेश दिया है। बता दें कि किऊल आरआरआई निर्माण को लेकर मालदा मंडल की कुल 38 एक्सप्रेस और 11 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की गयी है। वहीं 6 रीशेड्यूल, 8 शॉट टर्मिनेटेड और 18 डायर्वट भी किया गया है।ये ट्रेनें है कैंसिल : ट्रेन नंबर 07009 सिकंदराबाद बरौनी 29 मार्च तक, 07010 बरौनी...
more... सिकंदराबाद 1 अप्रैल तक, 12349 भागलपुर नई दिल्ली 30 मार्च तक, 12350 नई दिल्ली भागलपुर 31 मार्च, 13023 हावड़ा गया 1 अप्रैल तक, 13024 गया हावड़ा 2 अप्रैल तक, 13119 सियालदा आनंदविहार 29 मार्च तक, 13120 आनंदविहार सियालदा 31 मार्च तक, 13133 सियालदा वाराणसी 1 अप्रैल तक, 13134 वाराणसी सियालदा 2 अप्रैल तक, 13235 साहिबगंज दानापुर 2 अप्रैल तक, 13236 दानापुर साहिबगंज 2 अप्रैल तक, 13401 भागलपुर दानापुर 2 अप्रैल तक, 13402 दानापुर भागलपुर 2 अप्रैल तक, 3413/13483 फरक्का 1 अप्रैल तक, 13414/13484 फरक्का 3 अप्रैल तक, 13415 मालदा पटना 1 अप्रैल तक, 13416 पटना मालदा 2 अप्रैल तक, 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर 2 अप्रैल तक, 13420 मुजफ्फरपुर भागलपुर 2 अप्रैल तक, 13423 भागलपुर अजमेर 2 अप्रैल, 13424 अजमेर भागलपुर 4 अप्रैल, 13429 मालदा आनंदविहार 27 मार्च तक, 13430 आनंदविहार मालदा 28 मार्च तक, 14003 मालदा न्यू दिल्ली 31 मार्च तक, 14004 न्यू दिल्ली मालदा 29 मार्च तक, 15097 भागलपुर जम्मूतवी 2 अप्रैल, 15098 जम्मूतवी भागलपुर 31 मार्च तक, 15619 गया कामाख्या 31 मार्च तक, 15620 कामाख्या गया 30 मार्च तक, 17005 हैदराबाद रक्सौल 26 मार्च, 17006 रक्सौल हैदराबाद 29 मार्च तक, 17007 सिकंदराबाद डिब्रूगढ़ 31 मार्च तक और 17008 डिब्रूगढ़ सिकंदराबाद 3 अप्रैल तक, तथा 13023 हावड़ा गया और 13024 गया हावड़ा 2 अप्रैल तक कैंसिल है।ये हैं 11 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल53041 हावड़ा जयनगर 1 अप्रैल तक, 53042 जयनगर हावड़ा 2 अप्रैल तक, 53043 हावड़ा राजगीर 1 अप्रैल तक, 53044 राजगीर हावड़ा 2 अप्रैल तक, 53404 गया जमालपुर 3 अप्रैल, 53479 जमालपुर किऊल 2 अप्रैल, 53480 किऊल जमालपुर 2 अप्रैल, 53615 जमालपुर गया 2 अप्रैल, 53616 गया जमालपुर 2 अप्रैल, 73423 जमालपुर किऊल और 73424 किऊल जमालपुर 2 अप्रैल तक कैंसिल है। गरीबरथ पटना तक और रामपुर गया पैसेंजर जमालपुर तक ही चलेगी22405 गरीबरथ मंगलवार, गुरुवार शनिवार को 2 अप्रैल तक तथा 22406 गरीबरथ एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 1 अप्रैल तक पटना स्टेशन तक ही परिचालन होगा। जबकि 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर 2 अप्रैल तक जमालपुर तक ही चलेगी