रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। त्योहारी सीजन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02815/02816 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02815 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को दुर्ग से चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02816 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से चलेगी। इस ट्रेन में तीन एसी थ्री, दो एसी टू, 11 स्लीपर, दो एसएलआर तथा तीन सामान्य सहित कुल 21 कोच हैं। ट्रेन में कंफर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यह गाड़ी पूर्व में चल रही 18215/18216 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार ही चलेगी।
सांतरागाछी-पुणे...
more... साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से
सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 02817/02818 का परिचालन 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02817 सांतरागाछी से प्रत्येक शनिवार को 24 अक्टूबर से चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02818 पुणे से प्रत्येक सोमवार को 26 अक्टूबर से चलेगी। इस ट्रेन में छह एसी थ्री, दो एसी टू, 10 स्लीपर और दो पावरकार सहित कुल 20 कोच लगे होंगे। इसमें कंफर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। यह गाड़ी पूर्व में चल रही 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी।
-----------
रायपुर से पांच और पूजा स्पेशल ट्रेन 22 से दौड़ेगी
भुवनेश्वर-एलएलटी, पुरी-सूरत, पुरी-एलएलटी, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन, विशाखापट्टनम-एलएलटी एक्सप्रेस 22 से लौटेगी पटरी पर
रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे बोर्ड ने कोरोना के चलते बंद की गई एक्सप्रेस ट्रेनों को त्योहारी सीजन के दौरान पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन ने 22 अक्टूबर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जानी वाली भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर, पुरी-सूरत-पुरी, पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एवं विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम सहित पांच पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है।
रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, 02880/02879 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से दो दिसंबर तक चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को भुवनेश्वर से 22 अक्टूबर से चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 24 अक्टूबर से चलेगी। इस गाड़ी में चार एसी थ्री, एक एसी टू टायर, 11 स्लीपर, एक पेंट्रीकार और दो सामान्य सहित कुल 19 कोच रहेंगे। ट्रेन का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12880/12879 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस की तरह ही रहेगा। बेलपहाड़ स्टेशन को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनो में ट्रेन का ठहराव होगा।
वहीं, पुरी-सूरत-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 02827- 02828 का परिचालन 25 अक्टूबर से एक दिसंबर तक होगा। यह गाड़ी 02827 पुरी-सूरत साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को पुरी से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02828 सूरत-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से 27 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलेगी। इस गाड़ी में चार एसी थ्री,एक एसी टू टायर, 10 स्लीपर एवं पांच सामान्य सहित कुल 20 कोच रहेंगे। गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 22827/22828 पुरी-सूरत-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस की तरह रहेगा, लेकिन तालचेर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा।
इसी तरह पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 02866 /02865 की सुविधा 20 अक्टूबर से 26 नवंबर तक यात्रियों को मिलेगी। यह गाड़ी 02866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पूरी से 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। विपरीत दिशा में भी यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 अक्टूबर से 26 नवंबर को चलेगी। इस गाड़ी में पांच एसी थ्री, एक एसी टू टायर, एक एसी प्रथम, नौ स्लीपर, एक पेंट्रीकार, दो एसएलआरडी एवं चार सामान्य सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 02817/02818 का संचालन 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक होगा। 02817 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को विशाखापट्टनम से 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में भी 02818 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को निजामुद्दीन से 22 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलेगी। इस गाड़ी में पांच एसी थ्री, एक एसी टू टायर, एक एसी प्रथम, नौ स्लीपर, एक पेंट्रीकार, दो एसएलआरडी एवं चार सामान्य सहित कुल 23 कोच रहेंगे। इसका ठहराव सिंगापुर रोड, थेरुबाली, नोरला रोड, रुपरा रोड एवं अंबोडोला स्टेशन को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनो में दिया गया है।
इसी तरह विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02857/02858 का संचालन 25 अक्टूबर से एक दिसंबर तक होगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में भी मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 27 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलेगी। इस गाड़ी में दो एसी थ्री, एक एसी टू टायर, सात स्लीपर, एक पेंट्रीकार, दो एसएलआरडी एवं छह सामान्य सहित कुल 19 कोच रहेंगे। पांचों स्पेशल ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे।