खुशहाल नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव है। हद तो यह है कि पिछले एक माह से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का ट्रेन पकड़ना ही मुश्किल हो गया है। रेलवे स्टेशन पर एक मीटर ही ट्रेन का ठहराव हो रहा है जिससे ट्रेन पकड़ने में यात्रियों को खासी दिक्कत हो रही है। स्टेशन के मरम्मत के नाम पर उखाड़ी गई ईटों को भी अब तक दुरूस्त नहीं किया जा सका है।
गोरखपुर से नरकटियागंज तक आमान परिवर्तन होने के बाद यात्रियों को यह उम्मीद जगी थी कि यह स्टेशन यात्री सुविधाओं से लैस हो जाएगा। लेकिन उम्मीद के विपरीत हो गया। फोन व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण यात्रियों को ट्रेन का लोकेशन नहीं मिलता है। स्टेशन परिसर में एक अदद...
more... यात्री शेड का निर्माण तक नहीं हुआ। यात्री स्टेशन के सामने बारिश या धूप में गाड़ी का इंतजार करते हैं। न शौचालय का कभी ताला खुलता है। न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। खुशहाल नगर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म महीनों से खोदकर छोड़ देने के कारण ट्रेन से उतरते चढ़ते समय यात्री ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। डा.हेमन्त का कहना है कि महीनों से प्लेटफार्म खोदकर छोड़ देने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिसमें यात्री जल्दबाजी में उतरते समय प्लेटफार्म पर गिर जाते हैं। इनमें आये दिन दुर्घटना होती रहती है। रमेश वर्मा, रामदयाल, धर्मेद्र यादव, आदि लोगों का
कहना है कि शीघ्र ही प्लेटफार्म की मरम्मत नहीं कराया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।