18225/18226 महानदी एक्सप्रेस को अमला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, दुर्ग होकर चलने की मांग हो रही है, भोपाल से बिलासपुर वाया नागपुर पहले से कई ट्रेनें चल रही है,कृपया उनसे एडजस्ट कर लीजिए , महानदी एक्सप्रेस को अमला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, दुर्ग होकर चलने दीजिए ,और वैसे भी भोपाल से बिलासपुर वाया नागपुर की ट्रेनें future में नागपुर स्टेशन को इग्नोर करते हुए गोधनी स्टेशन रुकते हुए जैसे नागपुर में लोको रिवर्सल खत्म हो जाएगा। और अगर नॉर्मल रूट में चाहते हो तो वाया इटारसी, अमला,गोधनी(नागपुर बायपास),तुमसर, कटंगी, बालाघाट,दुर्ग,रायपुर होकर चलाया जाए।