सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दर्शननगर और गोसाईगंज सेक्शन में नव निर्मित दोहरीकृत इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन पर दिनांक 26.3.23 को गति परीक्षण किया जायेगा।अतःउपरोक्त खण्ड में रेलवे लाइनों से दूर रहे तथा ट्रैक को केवल लेवल क्रासिंग द्वारा ही पार करें।ऐसा न करना दंडनीय अपराध है।