कानपुर, जेएनएन। नई दिल्ली से दरभंगा (बिहार) जा रही सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 02570 डाउन के एस-4 कोच के पहिये में शनिवार शाम 5:10 बजे हॉट एक्सल से आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोको पायलट के रोकने से पहले ही यात्री धीमी गति से चलती ट्रेन से कूद पड़े। ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट ने फायर एस्टिंग्यूशर से आग बुझाई। रेलवे कर्मियों ने हॉट एक्सल में आई खामी दूर करके ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कराया।
इटावा जंक्शन के पश्चिमी आउटर से ट्रेन धीमी रफ्तार से गुजर रही थी। होम सिग्नल रामनगर क्राङ्क्षसग गेट नंबर 28 के पास कोच के पहिए में हॉट एक्सल से आग के साथ धुआं निकलने लगा तो अफरातफरी मच गई। ट्रेन रोकने...
more... के बाद लोको पायलट ने यात्रियों को शांत कराकर आग बुझाई। स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ तथा यांत्रिक खामी दूर करने वाली टीएक्सआर टीम को लेकर पहुंचे। करीब 20 मिनट में पहिए का तापमान कम होने पर साढ़े पांच बजे ट्रेन को धीमी गति से जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर लाए। टीम ने तकनीकी खामी दूर कर ट्रेन को शाम 5:50 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने बताया अचानक ब्रेक लगाने पर ऐसी दिक्कत आ जाती है, इससे कोई हादसा नहीं होता है।