हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने हंगामा किया। दरअसल एक दिसंबर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव के चलते लोकमान्य तिलक ट्रेन एक घंटा पहले रवाना हो गई थी। यात्री स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन रवाना हो चुकी थी। इसे लेकर यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। 50 से 60 यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। यात्रियों के हंगामे को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक ने किसी तरह संपर्क कर ट्रेन को रुड़की में रुकवाया। इसके बाद दूसरी ट्रेन से यात्रियों को वहां तक भेजा। तब जाकर यात्रियों का गुस्सा शांत हो पाया।दरअसल लोकमान्य तिलक समेत कई ट्रेनों का समय मंगलवार से बदल गया। मंगलवार को यह ट्रेन 6:30 के बजाय अपने नए समय 5:30 पर गंतव्य के लिए हरिद्वार से रवाना हो गई। ट्रेन रवाना होते ही करीब 50 से 60 यात्री स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन के रवाना होने की...
more... जानकारी मिली। जिससे यात्री नाराज हो गए। उन्होंने ट्रेन के जल्दी रवाना होने की किसी भी तरह की सूचना मोबाइल पर मैसेज या अन्य माध्यम से रेलवे की ओर से न दिए जाने का आरोप लगाते हुए स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा करते हुए यात्री स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो स्टेशन अधीक्षक ने फोन कर किसी तरह ट्रेन को रुड़की रेलवे स्टेशन पर रुकवाया। जिसके बाद सभी यात्रियों को दिल्ली जनशताब्दी से रुड़की स्टेशन तक भिजवाया।