सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच डाउन लाइन पोल संख्या 331/2 व 330/2 के बीच बुधवार शाम को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है। उसे आरपीएफ जवानों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। युवक की पहचान सोनुवा के भालुरुंगी गांव के 21 वर्षीय मंगल बोदरा के रूप में हुई है। आरपीएफ जवानों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक रेलवे लाइन किनारे बैल चरा रहा था। इस दौरान युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने गुरुवार को डीआरएम विजय कुमार साहू को मांग पत्र सौंपकर टाटा-राउरकेला के बीच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की है। गिलुवा ने पत्र में कहा है कि कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। इनमें अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जिनका छोटे स्टेशनों जैसे राजखरसवां, सीनी, महालीमुरुप, बड़ाबाम्बो, लोटापहाड़, सोनुवा, टुनिया, गोईलकेरा, पोसैता, जराईकेला, घाघरा सहित अन्य पर ठहराव नहीं है। इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए टाटा-राउरकेला के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाये। इस दौरान ललित मोहन गिलुवा और पवन शंकर पांडेय सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।
चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ से महादेवशाल स्टेशनों के बीच लाइन ब्लॉक से शुक्रवार को सैकड़ों यात्री परेशान हुए। रेलवे ने ब्लॉक के दौरान लाइन के नीचे सबवे बनाकर थर्ड लाइन जोड़ने का काम किया है। इधर, लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-इतवारी पैसेंजर रद्द थी। मार्ग बदलने के कारण पुरी हरिद्वार उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस सुबह में टाटानगर नहीं आई है, जबकि हावड़ा व मुंबई से ट्रेनों को बदले समय पर रवाना करने का आदेश तीन दिन पूर्व ही दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से आया था। चार ट्रेनें चलीं लेट: 27 दिसंबर को राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार पांच घंटे, इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा-टिटलागढ़ से अप-डाउन में साढ़े तीन घंटे, दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा व मुंबई से अप-डाउन में ढाई घंटे व जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस पांच घंटे लेट से समय बदलने के कारण टाटानगर पहुंची है। राजखरसावां और बिसरा स्टेशनों के बीच पांच दिन तक ब्लॉक होगा।
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल डिवीजन में चक्रधरपुर राउरकेला सेक्शन के अंतर्गत लोटापहाड़ यार्ड में दो दिन का एनआइ वर्क अौर इससे पहले तीन दिन प्री एनअाइ वर्क किया जाना है.इस कारण रविवार को प्री एनआइ वर्क शुरू होने से इतवारी टाटा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58112) का परिचालन रद्द रही. इससे ट्रेन से यात्रा करने वाले आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी तरह सोमवार से डिवीजन की चार पैसेंजर ट्रेनें अगले पांच दिनों तक रद्द रहेगी, जबकि दो पैसेंजर शॉर्ट टर्मिनेट होकर रास्ते में यात्रा समाप्त करेगी.