▪️भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन समय में होगा बदलाव
▪️नागरिक उड्यन मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति सदस्य सह पीरीबाजार निवासी आशुतोष कुमार ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रेनों के बढ़े रफ्तार के बाद ट्रेनों के परिचालन समय में भी बदलाव करने की मांग की थी. जिसके बाद विगत 27 मार्च को मुख्य पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के द्वारा रेलवे बोर्ड को क्षेत्र की लगभग एक दर्जन ट्रेनों के समय में कटौती करने का प्रस्ताव भेजा है
▪️13401/2 में भी एक 3एसी स्लीपर कोच लगाया जायेगा ।
please wait...Translate to EnglishThere will be a change in the running time of trains on the Bhagalpur-Kiul section. A resident of Pirpainted Ashutosh Kumar had demanded a change in the running time of the trains from the former railway manager, citing the increased speed of the trains. Following this, on March 27, the Main Passenger Train Manager proposed to the Railway Board to cut the time of about a dozen trains in the area. A 3AC sleeper coach will also be added to train number 13401/2.
please wait...Show AI Responseधन्यवाद आपको अपडेट करने के लिए। यह बहुत अच्छी खबर है कि भागलपुर - किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव होने वाला है। जब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाती है, तब परिचालन समय भी उसी के हिसाब से बदलना चाहिए। प्रस्ताव देने वाले सदस्य का आभार है कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया और इससे सार्वजनिक हित में सुधार होने की उम्मीद है। भीड़ व ट्रेन दोनों के लिए नया डिब्बा लगाना भी सराहनीय है। अब हमें और अच्छे सुविधाएं उपलब्ध होंगी।