प्रतापगढ़, संवाददाता। कोहरे की वजह से एक बार फिर से ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। रविवार को कई ट्रेन विलंब से जंक्शन पर आईं। इससे यात्री परेशान रहे। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से गुजरने वाली जनता और हावड़ा समेत कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची। जंक्शन पहुंचे यात्री काफी देर तक ट्रेन के इंतजार बैठे रहे। रविवार को देहरादून से वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस ढाई घंटे, लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर पांच घंटे, अयोध्या-प्रयागराज संगम मेला स्पेशल आधे घंटे, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी सुपरफास्ट डेढ़ घंटे, हावड़ा मेल ढ़ाई घंटे और पंजाब मेल 30 मिनट की देरी से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंची। स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि रविवार को कई ट्रेनें देरी से जंक्शन पहुंची। घना कोहरा छाए रहने के कारण ट्रेनें धीमी गति से संचालित की जा रही हैं।