दो संसदीय क्षेत्रों फैजाबाद व अम्बेडकरनगर तथा दो विधानसभा क्षेत्रों गोसाईगंज व कटेहरी के मध्य स्थित गोसाईगंज रेलवे स्टेशन केंद्र सरकार व रेल प्रशासन की अनदेखी से उपेक्षित है। स्टेशन से आवागमन करने में क्षेत्रीय लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन की दुर्दशा को लेकर क्षेत्रीय यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। नगर पंचायत गोसाईगंज के पूर्व सभासद देवीप्रसाद गुप्त ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर स्टेशन में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया है।
ज्ञात है कि लखनऊ-वाराणसी एकल रेल लाइन के बीच गोसाईगंज रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के शासनकाल से संचालित है। यहां से लगभग 26 ट्रेने गुजरती है। जिसमें एक दर्जन ट्रेनों का ठहराव भी है। गोसाईगंज व्यवसायिक कस्बा होने के कारण यह स्टेशन करोड़ों रुपये...
more... की वार्षिक आय देता है। यहां से प्रतिदिन भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। व्यवसायिक दृष्टि से स्टेशन पर वाराणसी-जोधपुर, वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी का ठहराव आवश्यक है, लेकिन यहां तो स्टेशन पर यात्रियों के बैठने वाला सभी बेंच टूटी पड़ी हैं, इंडिया मार्का टू हैंडपंप खराब पड़ा है। आरक्षण व टिकट बिक्री एकल खिड़की से संचालित होने के कारण यात्रियों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। प्लेटफार्म नंबर दो भूतल पर है। इसके नीचा होने यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने में काफी दिक्कत होती है। कई बार रेल प्रशासन के उच्चाधिकारियों से इसे ऊंचा कराने की मांग की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कभी-कभी बीच की लाइन पर मालगाड़ी खड़ी हो जाने पर प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। प्लेटफार्म नंबर एक भी इतना छोटा है कि ट्रेन की कई बोगियां प्लेटफार्म से बाहर खड़ी होती हैं। जिससे आए दिन यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ती है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद डॉ. निर्मल खत्री द्वारा भी इसके उच्चीकृत करने की कोई पहल नहीं की गई।
please wait...Translate to EnglishI am deeply sorry for the inconvenience and the trouble this has caused. I understand your frustration and disappointment. We value your business and appreciate your patience. We are working diligently to resolve this issue as quickly as possible. We will keep you updated on our progress. In the meantime, please do not hesitate to contact us if you have any questions or concerns. We apologize again for any disruption this may have caused. We are committed to providing you with the best possible service. We are striving to improve our processes to prevent similar situations from occurring in the future. Your feedback is important to us and helps us improve. Thank you for your understanding and continued support. We hope to regain your trust and confidence.