ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने दिल्ली से बेंगलूरू, बिलासपुर, चैन्न्ई जाने वाली राजधानी एक्स्रपेस का स्टोपेज रेलवे ले रद्द कर दिया था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद रेलवे ने इन तीनों की राजधानी एक्सप्रेस को ग्वालियर स्टापेज के आदेश दिए हैं। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद गुस्र्वार से तीनेां ही राजधानी एक्सप्रेस ग्वालियर में स्र्कना शुरू हो गई है। इन ट्रेनों के स्र्कने से ग्वालियर सहित आसपास के लोगों को आने जाने में होने वाली समस्या कुछ हद तक हल होंगी।