बिलासपुर। Bilaspur News: रेलवे बोर्ड के आपरेशन्स एंड बिजनेस डेवलमेंट सदस्य पीएस मिश्रा शनिवार की शाम सात बजे बिलासपुर पहुंचे। दिल्ली से आते समय उन्होंने कटनी रेल खंड का निरीक्षण किया। इसके बाद जोन कार्यालय में महाप्रबंधक समेत विभागाध्यक्षों की बैठक ली। इसमें जोन की परियोजनाओं, माल ढुलाई व यात्री सुविधाओं की समीक्षा भी की।
रेलवे बोर्ड सदस्य के बिलासपुर दौरे की सूचना पहले से अफसरों को थी। यही वजह है कि उनके बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अफसर मौजूद थे। वे शहडोल से सूरजपुर - पसरा कोल्ड माइड, छुल्हा से बिलासपुर तक स्वचालित निरीक्षण कार से निरीक्षण करते हुए यहां पहुंचे। स्टेशन आने के बाद वे सीधे जोन कार्यालय के लिए रवाना हो गए। कार्यालय में उन्होंने समीक्षा बैठक ली।...
more... इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे में यात्री परिवहन तथा माल परिवहन का बहुत तेजी से विकास हो रहा है। माल ढुलाई में तेजी राष्ट्र की आर्थिक गतिविधियों के साथ सीधे जुड़ी है।
आर्थिक एवं वाणिज्य निवेश, परिचालन नियमों एवं परिचालन दरों के बेहतर समन्वय के कारण रेलवे को बेहतर वित्तीय परिणाम मिल रहे हैं। संरक्षा के क्षेत्र में रेलवे अच्छा कार्य रही है। दुर्घटनाओं में निरंतर कमी आ रही है। इसके बाद भी मानव रहित एवं मानव सहित क्रासिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्हांेने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए बाधाओं की जानकारी लेकर दूर करने के निर्देशन दिए। बैठक में महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रेलवे बोर्ड सदस्य के समक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आधारभूत संरचनाओं के विकास लिए किए जा रही सभी परियोजनाओं की प्रगति एवं कार्यो से संबंधित जानकारियों को पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दी। बैठक में अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष, सचिव व उप महाप्रबंधक (सामान्य) उपस्थित थे।