खरसावां। जिला उत्कल सम्मेलनी सरायकेला- खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चक्रधरपुर डीआरएम से मिला और ज्ञापन सौंपकर आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी व राजखरसावां स्टेशनों के लेखा पट पर हिन्दी, अग्रेजी के साथ-साथ उड़िया में स्टेशन का नाम अंकित करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी एवं राजखरसावां स्टेशन के नाम हिंदी, अंग्रेजी, उड़िया स्वतंत्र भारत के समय से अंकित होते आ रहा है। वर्तमान में आदित्यपुर एवं गम्हरिया स्टेशनों में सुनियोजित ढंग से उड़िया लिपि में अंकित नहीं किये जाने से उड़िया भाषा-भाषी मर्माहत हैं। उत्कल सम्मेलनी ने यथाशीघ्र हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ उड़िया लिपि में इन स्टेशनों का नाम अंकित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उत्कल सम्मेलनी के...
more... अध्यक्ष, हरिश्चंद्र आचार्य, उत्कल सम्मेलनी के जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी, नंदू पांडे, अर्जुन प्रधान, सरोज प्रधान, पुनेदु नंद, जगत किशोर प्रधान आदि शामिल थे।