जोगिंद्रनगर। रविवार को जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन का दौरा डिविजनल मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर सीमा शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ किया।
इस अवसर पर उन्होने स्थानीय रेलवे स्टेशन में बने गॉर्ड व गेस्ट रुम की जांच की तथा स्टेशन परिसर की खामियों को पूरा करने के आदेश जारी किए, वहीं परिसर के दौरे के दौरान निकलने वाले रास्तों को तुरंत बंद करने के आदेश भी आधिकरियों को दिए, वहीं रेल को शानन तक ले जाने की बात पर सीमा शर्मा ने कहा कि इसके लिए पहले सर्वे की प्रक्रिया...
more... पूरी करनी होगी, जिसके लिए वे स्टाफ से बात करेंगी वही पर्यटकों के लिए एहजू से जोगिंद्रनगर स्टेशन तक टॉय ट्रेन की कागजी प्रक्रिया जारी है जो शीघ्र पूरी होगी।
ट्रैवल एजेंट्स साथ पर्यटकों को टॉय ट्रेन के छोटे सफर की बात भी अधिकारियों साथ की जाएगी।