छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने परासिया क्षेत्र में पुनर्वास की समस्या को लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर वर्तमान में उत्पन्ना समस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग की है। कमल नाथ ने रेलवे विभाग के महा प्रबंधक अनिल कुमार लाहोरी को अपने प्रेषित पत्र व रेलवे विभाग की ही क्षेत्रीय रेल प्रबंधक ऋचा खरे को अपने पत्र के माध्यम से परासिया क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर वर्षों से निवास कर रहे परिवारों के पुनर्वास पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। अपने प्रेषित पत्रों के माध्यम से ऋचा खरे क्षेत्रीय रेल प्रबंधक व अनिल कुमार लोहारी महाप्रबंधक को बताया कि उनके छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान परासिया क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने उनसे भेंटकर अपने पुनर्वास की समस्या से उन्हें अवगत कराया है। कमल नाथ ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि परासिया नगर में निवासरत रेलवे की भूमि खाली किए जाने...
more... के आदेश दिए गए हैं। इस संदर्भ में वे जिला कलेक्टर से चर्चा कर रहे हैं। परासिया के सैकड़ों परिवार विगत अनेकों वर्षों से इस रिक्त भूमि पर निवास कर रहे हैं तथा सैकड़ों परिवारों के निवास के साथ ही इनका कार्य व्यवस्था भी इस भूमि पर रहकर ही संभव हो पा रहा है। भूमि से बेदखल किए जाने से पूर्व परासिया नगर में ही इनके पुर्नवास की समुचित व्यवस्था की जाए। वर्तमान में इन्हें इनकी मौजूदा जमीन से हटा दिए जाने पर इनके निवास एवं रोजगार में संबंधित अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने की बात कमल नाथ ने पत्र के माध्यम से की है।