एनसीआर के प्रयागराज मंडल में ई टिकटों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा...
एनसीआर के प्रयागराज मंडल में ई टिकटों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष से सूचनाएं मिलने के बाद टीमें धरपकड़ कर रही हैं। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दादरी और डिटेक्टिव विंग अलीगढ़ की टीमों ने नोएडा के सेक्टर 2 में ई टिकटों की बिक्री की सूचना पर छापामारी की। एक व्यक्ति को ई-टिकट का अवैध कारोबार करते पकड़ा गया। गिरफ्तार मिथुन कुमार पुत्र मिथलेश सिंह अवैध रूप से ई टिकट बेच...
more... रहा था। वह दीपक विहार खोडा कॉलोनी मनकपुर गाजियाबाद का रहने वाला है। उसके पास से अवैध रूप से बने 14 टिकट बरामद हुए जिनकी कीमत 17225.20 रुपए है। साथ ही 54 टिकट पुराने मिले जिनकी कीमत 77,701 रुपये है। उसके पास से दर्जनों लोगों की आईडी भी बरामद हुई। प्रयागराज मंडल में अप्रैल से 22 जून तक 12 लोगों को ई-टिकट का अवैध कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।