मिर्जापुर, संवाददाता जिले के हलिया ब्लाक के ददरी गांव निवासी 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान...
मिर्जापुर, संवाददाता
जिले के हलिया ब्लाक के ददरी गांव निवासी 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक चेक करते समय रेल इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह इस समय झारखण्ड के रांची में तैनात थे। सोमवार को दोपहर बाद इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विकासखंड...
more... हलिया के ददरी गांव निवासी 38 वर्षीय राजेश कुमार सिंह पटेल पुत्र हरिशंकर सिंह पटेल सीआरपीएफ की 26 वीं बटालियन झारखंड रांची में तैनात थे। वह सोमवार को धनबाद रेल मंडल के डुमरी बिहार से दनिया रेलवे स्टेशन तक जंगल में पैदल एलआरपी करते वक्त ट्रैक चेक करने के दौरान काशी टाड से गुजर रहे रेल इंजन की चपेट में आकर घायल हो गए। साथ में पेट्रोलिंग कर रहे सीआरपी के अन्य जवानों ने घायल राजेश कुमार का स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद रांची लेकर गए। जहां इलाज के दौरान घायल राजेश कुमार सिंह पटेल की सोमवार सुबह 11 बजे मौत हो गई। सीआरपीएफ के अधिकारियों से मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।