धनबाद। तीन जुलाई को गोड्डा से खुलकर रांची जाने वाली ट्रेन के रूट में व्यापक फेरबदल किया गया है। यह ट्रेन जमालपुर-किऊल की बजाय दुमका-जसीडीह होते हुए...
धनबाद। तीन जुलाई को गोड्डा से खुलकर रांची जाने वाली ट्रेन के रूट में व्यापक फेरबदल किया गया है। यह ट्रेन जमालपुर-किऊल की बजाय दुमका-जसीडीह होते हुए धनबाद आएगी। मालदा टाउन रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर-अकबरपुर स्टेशन के बीच रेलवे ने मेगा ब्लॉक लेने की घोषणा की है इसलिए ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है।