उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग का कार्य कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले निरंजन पुल पर एक और लाइन बिछाई जाएगी उसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो गई है। डीएफसी लाइन के शुरू होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कुंभ मेला 2025 प्रयागराज में होगा। कुंभ से पूर्व प्रयागराज जंक्शन का स्वरूप बदला-बदला सा नजर आएगा। यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। जंक्शन पर आने-जाने वाली ट्रेनें आउटर पर न फंसे और राइट टाइम पर गंतव्य तक पहुंचे, इसके लिए प्रयागराज जंक्शन की रिमाडलिंग के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। कई चरण में रीमाडलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कुंभ...
more... से पहले क्या मिलेगी यात्री सुविधाएं
- बनारस रूट और लखनऊ रूट से आने वाली ट्रेनों को इंटरकनेक्ट करनी की सुविधा मिलेगी।
- प्रयागराज जंक्शन पर दो नए आईलैंड प्लेटफार्म (जिन प्लेटफार्म के दोनों तरफ ट्रेन आती हैं) बनेंगे।
- मौजूदा कई प्लेटफार्म के नंबर बदल जाएंगे।
- प्लेटफार्म नंबर छह से बमरौली के बीच चौथी लाइन बिछेगी, यह लाइन सूबेदारगंज में फ्लाई ओवर से गुजरेगी।
निरंजन पुल पर बिछेगी एक नई लाइन: डीएफसी लाइन के शुरू हो जाने और मालगाडिय़ों का ट्रैफिक डीएफसी पर जाने के बाद प्रयागराज में कार्य शुरू होगा। सबसे पहले निरंजन डाट पुल (अंडर पास) पर एक नई लाइन बिछेगी, जो रामबाग की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों को बिना आउटर पर रुके आगे जाने का रास्ता देगी। यह बनारस से प्रयागराज तक हो रही डबल लाइन को जोड़ेगी। इससे ट्रेनों को मेन लाइन में जाने व लूप लाइन में जाने की सुविधा मिलेगी और संरक्षा, गति बढऩे के साथ समय पर ट्रेनें पहुंचेगी।
प्रयागराज से हावड़ा, लखनऊ व बनारस अति व्यस्त रूट : प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ, बनारस और हावड़ा रूट के लिए तीन अलग लाइनें निकलती हैं और इसी वजह से यह सबसे व्यस्त रूट है। 160 की गति से ट्रेन चलाने के लिए अब प्रयागराज यार्ड को रिमाडल अनिवार्य हो गया है।
एनसीआर के महाप्रबंधक बोले- कई चरणों में होगा यार्ड रिमाडलिंग कार्य : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग का कार्य कई चरणों में पूरा किया जाएगा। सबसे पहले निरंजन पुल पर एक और लाइन बिछाई जाएगी, उसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो गई है। डीएफसी लाइन के शुरू होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।