मिर्जापुर। सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार समेत अन्य स्थानों पर हो रहे प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के विलंब और निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से लेकर विंध्याचल, चुनार, जिगना आदि स्टेशनों पर यात्रियों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 12 से अधिक ट्रेनें पांच से छह घंटे विलंब से पहुंची। बिहार से आने वाली दो ट्रेनें निरस्त होने के कारण यात्री परेशान रहे। बृहस्पतिवार को हुए प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को जिले के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। जीआरपी-आरपीएफ के अलावा पुलिस की टीम भी सक्रिय रही। सूरत और मुंबई जाने वाली ट्रेनों के न आने से जनरल टिकट के लिए लाइन में लगे यात्री परेशान रहे। इसमें जयनगर से उदना जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (22563) को सुबह 11.53 पर बजे आना था, वह चार बजे तक नहीं...
more... पहुंची थी। सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचने वाली सीमांचल एक्सप्रेस (2487) को आना था। वो भी शाम चार बजे तक नहीं पहुंची थी। इसी तरह अप लाइन पर आने वाली हावड़ा-बीकानेर , हावड़ा मुंबई मेल (2321) सात से आठ घंटे लेट रहीं। इसके अलावा अप लाइन की जोधपुर हावड़ा, (12308), क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911), सीमांचल एक्सप्रेस (12488), मुरी (18310), बृहृमपुत्रा मेल (15657), मुंबई जनता एक्सप्रेस (13202), नेताजी एक्सप्रेस (12312), महानंदा (15484) , डाउन लाइन की सीमांचल एक्सप्रेस( 12487), हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ( 22367), अंत्योदय एक्सप्रेस (22563), मुंगई मेल (12321) ट्रेन विलंब से चल रही थी। रेलवे के पीआरओ ने बताया कि बिहार में विरोध प्रदर्शन के चलते मालदा टाउन- लोक माल्य तिलक एक्सप्रेस (12335) जो शाम को 6.50 पर आती है और अलिपुर से नई दिल्ली जाने वाली (5483) को कैंसिल कर दिया गया।विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर सुबह से सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। एडीएम शिवप्रताप शुक्ल, एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, सीओ सिटी प्रभात राय और प्रशिक्षु सीओ परमानंद कुशवाहा ने डाग स्क्वाड के साथ रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। बिना टिकट यात्रा करने वाले युवाओं को हटाया गया। बाद में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार, जीआरपी प्रभारी हरिशरण सिंह ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था आदि पर नजर रखी।जिगना। सेना भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना और शुक्रवार को नमाज को देखते हुए कोतवाली विंध्याचल व जिगना थाना पुलिस रेलवे स्टेशन गैपुरा, जिगना, विरोही के साथ ही रोडवेज स्टैंड पर शुक्रवार की सुबह से ही भ्रमणशील रही। नमाज से पहले से ही विजयपुर बिहसड़ा नरोइया हरगढ़, जरैला, सहित कई स्थानों पर पुलिस गस्त करती रही। कोतवाली विन्ध्याचल प्रभारी विनीत राय गैपुरा चौकी प्रभारी रविकांत मिश्र, जिगना थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज गस्त पर रहे। पुलिस द्वारा लोगों को अफवाहों में न आने व गलत कार्य न करने की अपील की गई।जमालपुर। जिवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ आंदोलन को देखते हुए शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से डाउन लाइन की तीन ट्रेनों को काफी देर तक रोके रखा। इस दौरान डाउन लाइन की गाड़ी संख्या (01663) सुबह साढ़े पर स्टेशन पर पहुंची। 9.45 पर मुगलसराय के लिए रवाना हुई। गाड़ी संख्या (2741) सुबह 10.10 पर पहुंची। उसे 11.20 पर रवाना किया गया। गाड़ी संख्या (2818) 11.40 पर स्टेशन पर पहुंची, उसे 14.40 पर मुगलसराय के लिए रवाना किया गया। इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर अजय कुमार राय ने दी। सुरक्षा के लिए स्टेशन पर जीआरपी पुलिस काफी संख्या में तैनात रही।चुनार। अग्निवीर के विरोध में बिहार आदि प्रदेशों में प्रदर्शन तोड़फोड़ को देखते हुए चुनार स्टेशन पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपजिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल, पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । बिहार में मुंबई मेल पर हुए पथराव में ट्रेन को चुनार जंक्शन पर पहुंचने पर चुटहिल धौरहरा निवासी किरन पांडेय, शोभा पांडेय, नवीन पांडेय, गिरीडीह निवासी लालू पांडेय, डेहरी आन सोन निवासी सत्येंद्र पांडेय, अशरफ निवासी कोडरमा का इलाज किया गया।बिहार के सासाराम में प्रदर्शन, ट्रेन पर पथराव तोड़फोड़ आगजनी की वजह से ट्रेन नंबर (12336) डाउन भागलपुर लोकमान्य तिलक सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जिसे चार घंटा 20 मिनट रोका गया। ट्रेन दो बजकर 40 मिनट पर चुनार से मुगलसराय के लिए रवाना की गई। गर्मी से बच्चे बेहाल दिखाई दिए। यात्री जय कुमार, शाहिद, जितेंद्र, कलाऊ आदि ने बताया की सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन को रोका गया है। उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने यात्रियों के असुविधा को देखते हुए तहसील कर्मचारी, नगर पालिका परिषद चुनार के कर्मचारी को खाना-पानी आदि की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। वहीं, स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस तीन बजकर 10 मिनट पर पहुंची। जिसे तीन बजकर 40 मिनट पर व पुरुषोत्तम मेल को 25 मिनट के ठहराव के आगे के लिए रवाना किया गया। सासाराम में मुंबई मेल पर पथराव होने की सूचना पर एसडीएम चुनार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ के चिकित्सकीय टीम को सूचना देकर बुला लिया। तीन बजकर 15 मिनट पर (12321) मुंबई मेल को चुनार स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर पांच पर पहुंचते ही घायलों को बुला कर प्लेटफार्म पर इलाज किया गया। इसके बाद 35 मिनट बाद तीन बजकर 50 मिनट पर ट्रेन को मिर्जापुर के लिए रवाना किया गया।