Indian Railways हटिया से बालसिरिंग को 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। अलग-अलग सेक्शन के लिए विभिन्न एजेंसियों को काम सौंपा गया है। बालसिरिंग स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है जबकि फूट ओवरब्रिज का कार्य प्रगति पर है।
रांची, जासं। हटिया-बंडामुंडा सेक्शन में गोविंदपुर तक रेलवे के डबलिंग कार्य तेजी से चल रहा है। गोविंदपुर तक डबलिंग का कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद सीआरएस की टीम जांच करेगी। वहीं, लोधमा से बालसिरिंग स्टेशन तक रेलवे लाइन का डबलिंग हो गया है। कर्रा से गोविंदपुर तक डबलिंग कार्य पूरा हो चुका है। हटिया से बालसिरिंग और लोधमा से कर्रा का काम बचा हुआ है। हटिया से बालसिरिंग को 31 मार्च...
more... तक पूरा करने का लक्ष्य है। अलग-अलग सेक्शन के लिए विभिन्न एजेंसियों को काम सौंपा गया है। बालसिरिंग स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, जबकि फूट ओवरब्रिज का कार्य प्रगति पर है। बालसिंरिंग स्टेशन का नया भवन भी बनाया गया है।
वन विभाग ने दे दिया है क्लियरेंस
165 किलोमीटर लंबी इस लाइन में कनरवा से परबोटोनिया के बीच 17 किलोमीटर रेल लाइन के लिए वन विभाग से क्लियरेंस दे दिया गया है। पेड़ों की भी कटाई शुरू हो गई है। पहले एनओसी नहीं मिलने से काम पूरी तरह से रूक गया था। एक तरफ मिट्टी कटाई और दूसरी तरफ पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। वर्ष 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। पहले दोहरीकरण का कार्य दिसंबर माह 2023 तक होना था, जो 2024 तक हो गया है। इसके अलावा डबलिंग कार्य में लगे कई एजेंसियों ने अपना काम बंद दिया था, जिस कारण कुछ महीनों तक कार्य बाधित था।
अप्रैल तक पूरा होगा हटिया से गोविंदपुर तक रेलवे डबलिंग का कार्य
इन सभी कांट्रेक्टरों में साहिल प्रोजेक्ट पिंग प्राइवेट लिमिटेड, साहिल प्रोजेक्टस जयशिव कान, एमपीएल-बीसीसीपीएल, एमपीएल बीसीसीएल, त्रिवेणी एनजीकान, जीएस मल्होत्रा, जयशिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, आरके इंफ्रा क्राप, त्रिवेणी एंजीकान ने काम को बंद कर दिया था। बडे ब्रिज और एलएचएस का निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर में साहिल प्रोजेक्टस पिंग प्राइवेट लिमिटेड, एमपीएल-बीसीसीपीएल, साहिल प्रोजेक्टस जयशिव कान, शीला कंस्ट्रक्शन शामिल है। इन्होंने भी अपना काम बंद दिया था। जिन्होंने जनवरी माह के मध्य से काम शुरू कर दिया।