गोड्डा। गोड्डा रेलवे स्टेशन पर बनेगा 142.94 करोड़ की लागत से कोचिंग कॉन्प्लेक्स। जिसमें रेलगाड़ी के मेंटेनेंस की सुविधा...
गोड्डा। गोड्डा रेलवे स्टेशन पर बनेगा 142.94 करोड़ की लागत से कोचिंग कॉन्प्लेक्स। जिसमें रेलगाड़ी के मेंटेनेंस की सुविधा होगी। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करेंगे। कोचिंग कॉन्प्लेक्स डिपो प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोरा शनिवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने गोड्डा रेलवे स्टेशन की भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण किया और कोचिंग कॉन्प्लेक्स बनने स्थान और मैप का निरीक्षण किया। रेलवे के पास कोचिंग बनाने के लिए पर्याप्त जमीन है, जो नहीं है उसे अधिग्रहण करने की प्रक्रिया की जाएगी। मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार, आरपीएफ...
more... के आईजी, आरपीएफ के कमांडेंट राहुल राज के साथ रेलवे व आरपीएफ के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे। जीएम अपने स्पेशल इंस्पेक्शन ट्रेन से गोड्डा रेलवे स्टेशन सुबह 6:30 बजे पहुंचे, उनके साथ आरपीएफ के आईजी मौजूद थे। सुबह 9:00 बजे इंस्पेक्शन शुरू हुआ। रेलवे स्टेशन तमाम चीजों का निरीक्षण करने के बाद मालदा डिवीजन के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की और सड़क के रास्ते देवघर रवाना हुए।
कोचिंग काम्प्लेक्स बनने के बाद चलेगी कई नई ट्रेन:
प्रधानमंत्री आगामी 12 जुलाई को देवघर में कई योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। जिसमें रेलवे की भी कई परियोजना है। उसमें से एक गोड्डा स्टेशन कोचिंग कॉन्प्लेक्स का भी शिलान्यास किया जाएगा। जीएम अरुण अरोरा ने बताया कि गोड्डा में अभी गाड़ियां कि मेंटेनेंस की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से लंबी दूरी की गाड़ियों को यहां से ना चालू किया जा सकता है,ना खड़ा किया जा सकता है। सिर्फ पासिंग रूट के तहत गोड्डा स्टेशन का इस्तेमाल हो रहा है। क्योंकि यहां पर कोच मेंटेनेंस की सुविधा नहीं है। अब सैंक्शन हो चुका है। गोड्डा में बनने वाले कोचिंग काम्प्लेक्स डिपो में एलएचपी मेंटेनेंस की फैसिलिटी होगी। पहले फेज वन होगा जिसकी अनुमानित लागत 49.94 है। दूसरे फेज की अनुमानित लागत 45 करोड़ है। तीसरे फेज़ में आपदा प्रबंधक का कार्य होगा, जिसकी अनुमानित लागत 48 करोड़ है। कुल 142.94 करोड़ की लागत से तीन फेज़ में कोचिंग कंपलेक्स का निर्माण होगा। गोड्डा रेलवे स्टेशन पर कोचिंग कॉन्प्लेक्स बन जाने के बाद, रेलवे के साथ आम जनता को काफी सुविधा होगी। और यहां से लंबी दूरी की कई ट्रेनों परिचालन किया जाएगा।
गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन में लगा ग्रहण, राज्य सरकार हटी पीछे:
जीएम ने प्रेस से वार्ता के दौरान कहा की गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है। राज्य सरकार ने सहयोग करने से इंकार कर दिया है। राज्य सरकार के इनकार के बाद बाद रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को स्टे कर दिया है। जब तक राज्य सरकार खड़ी नहीं होगी जब तक प्रोजेक्ट निर्माण संभव नहीं है। पहले राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत देने की सहमति दी थी। राज्य सरकार और रेलवे मंत्रालय को 50-50 प्रतिशत देना था।से राज्य सरकार के मना करने के बाद रेल मंत्रालय ने योजना पर स्टे लगा दिया है।
मंत्रालय से अनुमति के बाद चलेगी गोड्डा रांची भाया दुमका एक्स्प्रेस:
बहुप्रतीक्षित गोड्डा रांची भाया दुमका एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। जिसका उद्घाटन बीते 9 अप्रैल को हो चुका है। फिलहाल जीएम ने बताया कि रेल मंत्रालय से परमिशन प्राप्त होने के बाद ही, उस ट्रेन का परिचालन होगा।